विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में उत्तर प्रदेश के सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को पुरस्कार ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा - दादरी स्थित विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में उत्तर प्रदेश के सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रेवा शर्मा को संस्थान की एडवाइजर एवं मार्गदर्शक ऐऑइसीटीइ डॉक्टर एस पी पांडेय ने पुरस्कृत किया। रेवा शर्मा ने 99.6% अंक प्राप्त करके प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नॉएडा की छात्रा रेवा ने इंग्लिश में 99, संस्कृत में 100, गणित में 100, साइंस में 100 एवं सोशल साइंस में 100 अंक प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के दवारा मेघावी विद्यार्थी सम्मान २०२४ में रेवा को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया है। रेवा शर्मा भविस्य में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहती है। रेवा शर्मा के पिता श्री राकेश शर्मा ने संस्थान में चल रहे एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम की तारीफ की, एवं भारत सरकार के नयी शिक्षा के अनुरूप बताया। संस्थान  रेवा शर्मा की उज्जवल भविस्य की कामना करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ