-->

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, में आम महोत्सव मनाया गया ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 

ग्रेटर नोएडा।जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा 22 जुलाई, 2024 को आम महोत्सव अर्थात नेशनल मैंगो डे मनाया। इस मौके पर बच्चोंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्रों ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चे मैंगो डे के लिए आम बनकर स्कूल पहुंचे तो उनका उत्साह देखने लायक था। आम चखे या नहीं चखे परंतु बच्चों ने भी एक-दूसरे को देखकर खूब को इंज्वाय किया। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि 22 जुलाई का दिन नेशनल मैंगो डे के रूप में मनाया जाता है। बच्चों को आम के किस्मों के बारे में भी बच्चों को बताया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच मैंगो ड्रेस, मैंगो ड्राइंग, मैंगो पोयम प्रतियोगिता आदि कराई गई। जिसमें विभिन्न विद्यार्थी विजयी रहे।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणु सहगल ने कहा कि आम हमारा राष्ट्रीय फल है और सभी प्रतिभागियों व विजिताओं को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ