-->

पंडित अशोक ने मोदी के खिलाफ घ्रणित वातावरण बनाने वाले कांग्रेस वामपंथ सहित सभी की कि निंदा।

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति तथा वर्तमान में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक रैली के दौरान अमेरिका में हुए प्राण घातक हमले के बाद मैं पंडित अशोक भारतीय सह संयोजक वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ भाजपा महानगर गाजियाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर उनके खिलाफ घ्रणित वातावरण बनाने वाले कांग्रेस वामपंथ सहित सभी से ऐसे दुष्प्रचार की निंदा करता हूं कांग्रेस पार्टी का जो वामपंथी करण और इस्लामीकरण हुआ है हुआ है जिसके तहत और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मोदी को मौत का सौदागर कहा जाता है और उसके नेता श्रीमान राहुल गांधी जी भी मरने मारने की बात करते हैं तथा विवादस्पद  बयान देते हैं कि काफिले में मोदी जी पर कुछ भी फेंका जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष को परिपक्वता दिखानी चाहिए और किसी कांग्रेस नेता के बयान तो शब्दों में बयां करने वाले नहीं है ऐसे घ्रणित शब्दों का इस्तेमाल पीएम साहब के खिलाफ किया है । पूर्व में भी कुछ समय पहले पंजाब में कांग्रेस के शासनकाल में मोदी के खिलाफ प्रयास किया गया । सभी पक्ष विपक्ष को एक सौहार्द पूर्ण वातावरण में राजनीति करना चाहिए तथा बयानों के स्तर को नहीं गिरना चाहिए। सहारनपुर से सांसद श्रीमान इमरान मसूद भी पीएम मोदी की हिटलर की तरह मौत की बात करते हैं ऐसे बयान हिंसा के लिए उकसाने वाले हैं इन पर रोक लगाने की विपक्षी नेताओं से मैं पंडित अशोक भारतीय प्रार्थना करता हूं तथा देश में सत्ता आती जाती है रहती है लेकिन किसी की यदि जान चली जाए तो वह वापस  नहीं आती और राजनीति का स्तर बनाए रखें उसमें गिरावट न लाएं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ