-->

विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, सीएमओ से प्रभावी कार्रवाई को कहा‌ ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 

दनकौर - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर का क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने को कहा।उल्लेखनीय है कि दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 114 गावों के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर से लेते रहे हैं किंतु विभागीय उच्चअधिकारियों की उदासीनता के कारण इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर दी गई थी जिस कारण क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। संबंधित अधिकारियों का ध्यान दिलाया जाने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया।स्थानीय समाजसेवी राजू उपाध्याय,धर्मी भाटी, जगदीश अग्रवाल, राकेश गोयल आदि ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव को पत्र भेज कर स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की मांग की थी तब भी इस और कोई गौर नहीं किया गया, तो क्षेत्रीय विधायक को भी उक्त समस्या से अवगत कराया गया इसी सिलसिले में जेवर क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएमओ सुनील कुमार शर्मा से फोन पर वार्ता कर आम लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया और शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कराने को कहां सीएमओ के आश्वासन के बाद विधायक ने मौजूद लोगों लोगों से कहा कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्दी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।मौके पर मौजूद राजू उपाध्याय आदि लोगों ने विधायक को बताया कि दनकौर कस्बे में सुविधाओं की जरूरत है  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं जैसे मलेरिया टाइफाइड सीबीसी एचआईवी एचवी एचवीएसएजी व शुगर आदि जांच और नसबंदी सहित व जननी सुरक्षा योजना मातृत्व को संचालित बीपीएम यूनिट कोतवाली पुलिस दनकौर से सम्बन्धी झगड़ा फसाद में घायल चुटैलो की मेडिकल सहित आदि सुविधाओं को बिना किसी कारण बंद कर दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ