-->

गुरु पूर्णिमा और महाराज श्री दक्ष प्रजापति की जयंती पर प्रजापति महासभा का भव्य आयोजन

कमल प्रजापति संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
विशाल भंडारा और 101 पौधों का पौधारोपण।
नई दिल्ली: प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश ने गुरु पूर्णिमा और महाराज श्री दक्ष प्रजापति की जयंती के अवसर पर बुराड़ी स्थित महाराज श्री दक्ष प्रजापति चौक, झड़ौदा बुराड़ी में विशाल भंडारा और पौधारोपण का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप चंद ने महाराज प्रजापति दक्ष के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश ने स्वच्छ झड़ौदा और हरा भरा झड़ौदा के लक्ष्य के साथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। महाराज श्री दक्ष प्रजापति की जयंती के अवसर पर एक दिन में 101 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस अभियान के तहत क्षेत्र में फल और फूल के 101 पौधे लगाए गए। अभियान का नेतृत्व युवा अध्यक्ष प्रवेश बंशीवाल, अध्यक्ष प्रदीप चंद और महासचिव राजेश कुमार वर्मा ने किया और उन्होंने इस अवसर पर सूरजमुखी का पौधा भी लगाया।
युवा अध्यक्ष प्रवेश बंशीवाल ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत झड़ौदा क्षेत्र में स्वच्छ और हरित झड़ौदा के नारे के साथ पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और उपस्थित लोगों को "नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक" की शपथ भी दिलाई गई।
इस प्रकार, प्रजापति महासभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल महाराज श्री दक्ष प्रजापति की जयंती को धूमधाम से मनाया बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश और अन्य राज्यों से कई सम्माननीय सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें अनिल कुमार (गीता मेटल), मनोज कुमार (चेयरमैन, जीसस ग्रेस मॉडर्न स्कूल), कुलदीप जी (शिव डेयरी), सुभाष प्रजापति (सुभाष बिल्डर्स), संजय बंसीवाल, धर्मपाल, लक्ष्मी चंद, कृष्णा कुमार, शेर सिंह, अनिल बंसीवाल, ओमप्रकाश, श्रीमती उषा मलखान, परमानंद जी (स्कवा लीडर), उमेद सिंह, युवा अध्यक्ष प्रवेश बंशीवाल, मुकंद सिंह, कर्मवीर, पवन जी और नागेन्द्र प्रजापति शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रदीप चंद और महासचिव राजेश कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ