-->

बार बार शिकायत करने के बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
नोएडा।गांव नंगली वाजिदपुर सेक्टर 135 से गांव रायपुर सेक्टर 126 तक बने हुए यमुना पुस्ता बंध सड़क पर रात्रि में अंधेरा राहत है और अंधेरा होने के कारण रात्रि के समय में  इस रास्ते लोग चलने से डरते हैं क्योंकि इस पुस्ता बांध रोड पर सिचाई विभाग एवं नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पथ प्रकाश की कोई भी व्यवस्था नहीं थी इसलिए गांव नंगली वाजिदपुर सेक्टर 135 नोएडा से गांव रायपुर सेक्टर 126 नोएडा तक लगभग 11 से 12 किलो मीटर लंबे इस रास्ते पर नोएडा प्राधिकरण से पथ प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए गांव नंगली वाजिदपुर सैक्टर 135 निवासी अशोक चौहान ने आइजीआरएस के मध्य से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उपरोक्त पुस्ता बंध सड़क पर नोएडा प्राधिकरण पथ प्रकाश की व्यवस्था करें इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण इस पुस्ता बांध रोड पर लगभग 480 स्ट्रीट  लाइट के खंभे लगा कर पथ प्रकाश की व्यवस्था कर रहा है ।इस पुस्ता बांध सड़क पर लगभग 9 - 10 महीने से स्ट्रीट लाइट के खम्बो को लगे हुए हो गए हैं लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रीट लाइट के खम्बो में लाइट नहीं लगायी है इन स्ट्रीट लाइट के खम्बो में लाइट लगाने के लिए कई बार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है और कैई बार अखबारों के माध्यम से भी पथ प्रकाश की समस्या को जनप्रतिनिधियों ओर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए प्रकाशित कराया गया है लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारों के द्वारा लाईट नही लगने के कारण आज तक इस पुस्ता बांध रास्ते पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं हुई है पुस्ता बांध सड़क के साथ साथ बसे हुए सैक्टर और गांव के निवासियों को इस रास्ते पर रात्रि में अंधेरे से छुटकारा नहीं मिला है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ