-->

डीपीएस में मनाया गया ‘स्थापना दिवस’।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में कक्षा छह से नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के गंगा सदन के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के ‘फ़ाउंडर्स डे’ के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  गुरुप्रसाद सिंह महा-प्रबंधक, एन.टी.पी.सी. दादरी, पीवीसी, डीपीएस, विद्युतनगर उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में  विल्सन अब्राहम HOHR एन.टी.पी.सी. दादरी और विद्यालय के सेवानिवृत्ति अध्यापक  ओ.पी. त्यागी  ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इन सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने ‘गगन झुमा, धरा झूमी’ गीत के माध्यम से विद्यालय के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। कक्षा दस के विद्यार्थी युग ने एक स्वरचित कविता के द्वारा सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में कुछ पूर्व विद्यार्थियों की भी आमंत्रित किया गया जिसमें विद्यालय के 2019-20 बैच के कुछ विद्यार्थी उपस्थित रहे । विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों ने उनसे कुछ प्रश्न पूछकर मार्गदर्शन लिया । मुख्य अतिथि  गुरूप्रसाद सिंह ने स्कूल के समय को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। विल्सन अब्राहम और  ओ पी त्यागी ने भी कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी में अपनी अलग प्रतिभा होती है और उस प्रतिभा को आगे लाने का काम शिक्षक का है – इस बात का समर्थन करते हुए प्रधानाचार्या  पूनम दुआ ने इस कार्यक्रम के अंत में अपना संभाषण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या जी विद्यालय में शैक्षिक विकास के साथ-साथ विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देती हैं। कार्यक्रम के अंत में इस विशेष प्रार्थना सभा के कुशल संचालन के लिए गंगा सदन के प्रबंधक  आर.के. नेहरू  में कार्यक्रम से जुड़े सभी जनों का हार्दिक धन्यवाद किया । कार्यक्रम की अन्य संचालिका  अरडावतिया उन्नति रहीं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ