-->

विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीटूशन में टेबलेट एवं स्मार्ट फ़ोन का वितरण ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
दादरी- ग्रेटर नोएडा स्थित विश्वेस्स्रया ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में उत्तरप्रदेश सरकार की योजना "विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। तत्पश्चात 2021 एवं 2022, 2023 में संस्थान से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को उनके स्मृर्णिम भविष्य की शुभकामना दी, साथ ही छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन मिलने का उद्देस्य बताया। उन्होंने कहा की किस तरह निरंतर हो रहे तकनीकी विकास से सम्बंधित ज्ञान एवं विज्ञानं के अलावा शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र से सम्हन्ध अध्ययन सामग्री प्रचुर मात्रा में डिजिटली उपलब्ध हैं, छात्र टेबलेट एवं स्मार्ट फ़ोन की मदद से निरंतर अपने को अपडेट कर सकते है। कार्यक्रम के गेस्ट्र ऑफ हॉनर श्री अरुण लाठ- सीनियर वाईस प्रेजिडेंट कजरिआ सिरेमिक्स लिमिटेड ने संस्थान को इंडस्ट्री के अनुरूप रोजगार पाठ्यक्रम चलने के लिए धन्मवाद दिया, साथ ही उन्होंने निरंतर छत्रों को अपने ज्ञान और कौशल के विकास पर बल देने की बात कही। इस अवसर पर बी टेक, एमबी ए. लॉ, फार्मेसी, बी बी ए क्रे ५०० से अधिक छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया गया।इसके पहले संस्थान के सचिव श्री सुनील जिंदलने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्थान की सीओओ डॉक्टर पूर्णिमा शर्माने संस्थान में चल हे एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम के बारे में बताया की किस तरह संस्थान इंडस्ट्री की जरूरत के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता है। संस्थान के एडवाइजर एवं ऐआईसीटीई के मार्गदर्शक डॉक्टर एस पी पांडेय ने ज्ञान के परिमार्जन एवं परिवर्धन में डिजिटलगजट यथा टेबलेट एवं स्मार्ट फोन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉक्टर वी के सिंह एसोसिएट डायरेक्टर- फार्मेसी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी  शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, कजरिआ सिरेमिक्स के डी जी एम  एच एस राठौर, संस्थान की प्रशासनिक निदेशक-  रत्ना वर्मा, कुलसचिव  अमित कुमार, डीन खूडेंट वेलफेयर श्री ऐ के शाही, जनरल मैनेजर  हितेन्द्वर चौधरी एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ