-->

भारतीय किसान यूनियन मंच ने एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 गांवों के किसानों से पंचायत की ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा।गाँव श्यौराजपुर में भारतीय किसान यूनियन मंच ने एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 के किसानों से पंचायत की  अध्यक्षता सरपंच हरगोविंद  ने की पंचायत का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनमिंदर भाटी ने की भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 गांव के किसानों की लड़ाई अब सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ेगा और कोर्ट में लड़ने के लिए किसानों को वकील उपलब्ध करायेगा और एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के किसानों को उनका हक दिलायेगा। 

एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 गांव की निम्नलिखित मांगे हैं 

1. एक ही वर्ष में भूमि अधिग्रहण होने की स्तिथि में प्रभावित किसानों को समान मुवाजा दिए जाए।
2. 2200 प्रभावित किसान परिवारों में से प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को एनटीपीसी दादरी स्थाई नौकरी प्रदान करे व वेतन में अनियमितताओं को खत्म कर समान स्तरीय नौकरी करने वाले लोगो को वेतन प्रदान किया जाए।
3. 200 बेड का अस्पताल प्रभावित गांवों के मध्य स्थापित हो।
4. 5 खेल के मैदान प्रभावित गांवों के मध्य बनाए जाए।
5. दो इंटर कॉलेज की स्थापना प्रभावित गांवों के मध्य      स्थापित हो।
   6 किसानों से किये गए समझौते के अनुसार बिजली   निशुल्क दी जाये। 
भारतीय किसान यूनियन मंच के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनविंंदर भाटी ने कहा की गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी से एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 गांव में जल्दी ही दौरा कराया जाएगा  भूमि की उपलब्धता देखते हुए 200 बेड का अस्पताल, 5 खेल के मैदान एवं दो इंटर कॉलेज की स्थापना करायी जायेगी। 
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, विक्रम यादव ,मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, सोनू लोहिया, रिंकू यादव ,विमल त्यागी, गजेंद्र बसोया, ए के बसोया बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अमित भाटी,सचिन भाटी सचिव,निरंजन राणा बिसाहडा,सौरन भाटी,कैलाशपुर,अजब सिंह बढपुरा,विक्रम ,शाबीर,अजब सिंह,खोदना,सुखपाल,राहुल बैसला,सुन्दर रूपवास,अजय नागर, सुभाष कसाना,सुखपाल,दीपक जाटव,पैमी,विजय,प्रमोद,टेकन नम्बरदार,पप्पू,अन्य सभी गाँवों के किसान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ