ग्रेटर नोएडा ।लॉयड बिजनेस स्कूल में पी.जी.डी.एम. बैच 2024-2026 के लिए पांच दिवसीय दीक्षारंभ ओरिएंटेशन प्रोग्राम 1 जुलाई 2024 दिन सोमवार को आयोजित किया गया। ओरिएंटेशन थीम 'दीक्षारंभ' का उद्देश्य आने वाले बैच को आज के गतिशील वैश्विक वातावरण में कॉर्पोरेट दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम में कॉर्पोरेट और अकादमिक दोनों क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा संचालित कई व्यावहारिक सत्र और आकर्षक गतिविधियाँ शामिल थीं। प्रतिभागियों को इस अवसर का लाभ उठाकर बहुमूल्य ज्ञान और विशेषज्ञता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी, समूह निदेशक, ने सत्रों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों को सीखने के विभिन्न विषयों के अनुकूल बनाने में मदद करने के लिए सप्ताह भर विभिन्न क्षेत्रों में सत्र आयोजित किए गए। इस सत्र में डॉ सुब्रत कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि "वैश्विक स्तर पर वाणिज्य और विपणन के बहुआयामी क्षेत्रों में उद्यमितापूर्ण कौशल और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले नागरिकों को तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती है जिसे पूरा करने में लॉयड जैसे संस्थान बुनियादी भूमिका का निर्वाह करते है | संकाय सदस्यों द्वारा प्रबंधन पाठ्यक्रम और सम्बंधित क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी | ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'दीक्षारंभ' का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों को प्रेरित करना है, जो एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है |
0 टिप्पणियाँ