-->

मिशन वन लाख प्लांट्स के तहत पॉकेट 2, ओमेगा वन की ग्रीन बेल्ट में हुआ पौधारोपण।





मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा। प्रतिष्ठित कवि, लेखक, पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता ओम रायजादा के मिशन वन लाख प्लांट्स के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पॉकेट 2, ओमेगा वन की एक ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण किया गया जिसमें 100 से अधिक पीपल, नीम, आंवला व सहजन के पौधे लगाए गए इस अवसर पर नोडल ऑफिसर  नोएडा एयरपोर्ट,शैलेंद्र भाटिया और ओएसडी यमुना प्राधिकरण, आनंद मोहन, डायरेक्टर हार्टिकल्चर नोएडा अथॉरिटी और सीनियर मैनेजर यमुना अथॉरिटी, ब्रिगेडियर (रि) एन पी एस चौहान, कर्नल आर डी इस चौहान, मनजीत सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, जे पी श्रीवास्तव, बी एस परिहार, ग्रुप कैप्टन (रि) ए के सिन्हा, मंजीत सिंह, हरिंदर भाटी, आलोक सिंह, सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष पी 3, परितोष भाटी, मयंक, अंजू पुंढीर, ज्योति, निधि माहेश्वरी, मनोज सिंघल व ओम रायजादा सपरिवार उपस्थित थे इस मौके पर 
शैलेंद्र भाटिया ने पर्यावरण का महत्व समझाया उन्होंने बताया कि इंसान पर्यावरण से जितनी ऑक्सीजन लेता है उतनी ऑक्सीजन लौटने के लिए प्रयास नहीं करता है । शैलेंद्र भाटिया और आनंद मोहन ने ओम रायजादा के पर्यावरण को बचाने और पेड़ पौधे लगाने के प्रयासों की सराहना की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ