-->

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महानगर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन मण्डल में स्वामी विवेकानंद पार्क में सैकड़ो लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया l

 

दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स  गाजियाबाद से संवाददाता राजेंद्र चौधरी की रिपोर्ट



गाजियाबाद ।एडवोकेट सरदार सिंह भाटी बोले- योग सभी के लिए है, इसमें कोई भेदभाव नहीं... इसे नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं।10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजेश्वर प्रसाद पूर्व डिप्टी मेयर ने वार्ड 37 में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास समारोह में सम्मिलित हुए और योगाभ्यास किया। काली चरण पहलवान पार्षद ने भी योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सरदार सिंह भाटी ने कहा कि योग मानवता के अनुकूल है, जो देश, समाज, काल परिस्थितियों से बाधित होकर के भी संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है। इस कार्य के साथ यदि हम जुड़ते हैं और संपूर्ण मानवता को जोड़ते हैं तो यह पूर्वजों और विरासत के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा कही जाती है।वार्ड 37 स्थानीय पार्षद रवि भाटी ने कहा 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हम सभी के लिए बेहद जरूरी है योग से हम निरोग रह सकते है , उन्होंने कहा भारत की इसी परंपरा के प्रति, इसी श्रद्धा को व्यक्त करने का एक माध्यम बना है। योग गुरु श्री भगवान दास एवं श्री सत्येंद्र पांडेय ने सभी लोगो को ताड़ासन, वृक्षासन, दंडासन, त्रिकोणासन कटी, शक्ति संचालन, कपालभाति आदि आसन ग्रहण कर योग करवाया।। इस अवसर पर प्रांगण में बड़ी संख्या में उपस्थित योग साधकों व प्रशिक्षकगणों ने पूरे उत्साह से सामूहिक योगाभ्यास में किया।इस मौके पर कैलाश यादव, वेद प्रकाश शर्मा अनुज गुप्ता, अमर सिंह, हरीश खर्कवाल, दीपक ठाकुर,सोमनाथ चौहान,विश्वास शर्मा, शर्मा जी, डालचंद, ओझा जी इत्यादि लोगो ने योगासन किए l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ