-->

दूधिया रोशनी से नहाये पार्क व बारात घर ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गांव नंगली वाजिदपुर के पार्क ओर गाँव नंगली नंगला, गांव नंगली शाखपुर के बारात घरों में 16-16 मीटर ऊंची तीन अलग अलग हाईमास्ट लाईट के पोल खड़े करके लाईट लगा दी गयी है लाईट जलने से बारात घरो ओर पार्क  दूधिया रोशनी से नहाये हुए दिख रहे है।गाँव नंगली वाजिदपुर निवासी अशोक चौहान ने मुख्यमंत्री पोर्टल/जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014123023855 एवं 40014123023853 दर्ज कराई थी की गाँव नंगली वाजिदपुर के मनोरंजन केंद्र के पास एक मात्र पार्क में रात्रि में अँधेरा रहता है जिससे पार्क में शाम/रात्रि के समय मैं गाँव ओर सैक्टर निवासी पार्क में नहीं घूम पाते है जिसका संज्ञान लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने यहाँ लाइट लगाने का निर्णय लिया।अब लाईट लगाने से गाँव नंगली वाजिदपुर ओर सैक्टर-130 के निवासियों को रात्रि/शाम को पार्क मैं घूमने मैं अँधेरे की समस्या से नहीं जूझना पडे़गा।
ओर गांव नंगली नंगला एवं नंगली शाखपुर के निवासियों को भी अब बारात घरो में अंधेरे अंधेरे समस्या खत्म हो गई है और बारात घर हाईमास्ट लाईटों की दूधिया रोशनी में नाहे हुए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ