-->

दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ-पैर लगाने के त्रिदिवसीय शिविर का सफलतम समापन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर          
नोएडा।आज सेक्टर-31 स्थित आईएमए हाउस में स्पार्क मिंडा फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ नोएडा और नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में, दिव्यांग लोगों के कृत्रिम पैर व हाथ लगाने के त्रिदिवसीय  शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। शिविर में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और हरियाणा,दिल्ली व बिहार, राजस्थान से लगभग 750 से अधिक लोगों ने कृत्रिम हाथ और पैर लगवाएं और साथ ही कुछ लोगों को वॉकर,बैसाखी व हाथ की छड़ी और व्हीलचेयर भी दी गई।इस मौके पर स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की चेयर पर्सन सारिका मिंडा ने इस कैंप को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे प्रयास से ना सिर्फ एक व्यक्ति सशक्त होता है, बल्कि एक पूरा परिवार सशक्त होता है। स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की"पहल सक्षम" के तहत अभी तक 8 वर्षों में लगभग 21000 लोगों के कृत्रिम हाथ व पैर लगाकर सशक्त किया जा चुका है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। प्रोजेक्ट की को चेयर डॉ मोहिता शर्मा ने बताया कि शिविर में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी हमारी इस पहल का लाभ उठाया और जल्द ही एक और शिविर का आयोजन किया जाएगा। वास्तव में, दिव्यांग साथी हमारे समाज को प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर अमित जालान,प्रवीण करण, नवीन अग्रवाल,राम ग्रोवर, प्रवीण कर्ण,अशोक मनचंदा, सुधीर मिढ़ा,संजय सिंघानिया और सीए संतोष केसरी आदि मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ