नोएडा। नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के साईकिल चालकों ने विश्व साइकिल दिवस मनाया।साइकिल चालकों ने सेक्टर 50 में एकत्र होकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर साइकलिंग करते हुए शहीद स्मारक पहुँचकर शहीदों को नमन किया।साइकिलिस्ट नोफ़ा अध्यक्ष राजीवा सिंह ने बताया कि वह हर रोज 30 से 45 मिनट तक साइकिल चलाते हैं इसके कई मानसिक फ़ायदे हैं जैसे तनाव कम होना और बेहतर नींद को बढ़ावा मिलता है।साइकलिस्ट आरडब्ल्यए सेक्टर-34 महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि साइकिल चलाना बहुत ही आवश्यक है साइकिल चलाने से व्यायाम के साथ-साथ इम्यून सिस्टम ठीक तरीके से काम करता है यह हमारे दैहिक और मानसिक स्वास्थ्य में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि साइकिलिंग में 12 लोग शामिल हुए और तकरीबन 25 किमी का सफर तय किया। इस दौरान राजीवा सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा,आशीता अरोड़ा सौमित्र द्विवेदी बृजेश नारंग गौरव तनेज़ा दिलीप ध्यानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ