-->

विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में मेघावी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा - दादरी स्थित विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में  भविष्य ज्योति कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष २०२४ में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत करना एवं उनकी उच्च शिक्षा के लिए उचित परामर्श एवं स्कालरशिप प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दादरी के विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर ने किया।  तेजपाल सिंह नागर  ने सभी छात्रों को मैडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये एवं  उनके स्वर्णिम भविस्य के शुभकामनाये दी तथा उन्हें अपनी रूचि के मुताबिक कोर्स चुनने के सलाह दी। विशिष्ट  अतिथि मुख्य विकास अधिकारी - गौतम बुद्ध नगर श्री जनार्दन   सिंह  ने  छात्रों को पुरस्कृत किया एवं  उन्हें तकनीकी  कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।  संस्थान के  सचिव श्री सुनील जिंदल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कॉलरशिप प्रदान करके मेघावी छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करने की बात कही।  संस्थान की सीओओ डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा   ने इस अवसर पर डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा ने  कहा की समाज के निर्धन वर्ग के मेघावी छात्र आर्थिक तंगी के बजह से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते और गलत संगती के शिकार हो जाते हैं, उनको रोजगारोन्मुख शिक्षा का मौका प्रदान करके आत्मा निर्भर बनाना है. संस्थान के सलाहकार एवं मार्गदर्शक -ऐऑइसीटीइ  डॉक्टर एस पी  पांडेय ने छत्रो को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत  की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रोजगार प्रदत बनाने की लिए नयी टेक्नोलॉजी यथा- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग , रोबोटिक्स,ड्रोन तेचोनोलोग्य, ग्रीन टेक्नोलॉजी इत्यादि का समावेश किया गया है जिसमे   में रोजगार क़े अनेक अवसर उपलब्ध हैं, जिनमे विश्वेश्वर्या ग्रुप मॉफ इंस्टीटूशन्स में विशेष शिक्षा प्रदान की जाती है। अंकुर गर्ग - ट्रेनिंग & प्लेसमेंट अफसर ने नयी टेक्नोलॉजी की क्षेत्र   में विशेष ट्रेनिंग और उसके बाद रोजगार की उपलब्धता की बारे में विस्तार से बताया। गौरतलब है के विश्वेशवर्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन दो दसक से जयादा पुराना एक एकीकृत संस्थान है, जहाँ एक कैंपस में ही इंजीनियरिंग, फार्मा, पोल्य्तेच्निक, प्रबंधन,कृषि,लॉ, फैशन डिजाइनिंग,जर्नलिज्म, गृह विज्ञानं, , इंडस्ट्रियल सेफ्टी सहित करीब २६ से जयादा बिभिन्न बिषयो की पढाई होती है।  संस्थान क़े प्रासनिक डायरेक्टर- मति रत्ना वर्मा,  एडिशनल डायरेक्टर- फार्मेसी - डॉक्टर  वी क़े सिंह,  ऐ के शाही - डीन- स्टूडेंट वेलफेयर,  हितेन्दर चौधरी - जनरल मैनेजर- स्टूडेंट वेलफेयर एवं बड़ी संख्या में   छात्र  एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन   प्राची कौशिक एवं यस्वी पाठक ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ