तीसरे दिन भी भारत के शानदार जीत, संदीप कुंदू ने तूफानी पारी खेलते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 


ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश – 13 जून, 2024

मैच की शुरुआत स्पेरी प्लास्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विक्रम जैन, नैना जैन और कॉरपोरेट अफेयर्स एवं कम्युनिकेशन पी डी, डी सी सी आई के चेयरमैन राजेश भरद्वाज के द्वारा टॉस कराया गया, जिसमें श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।श्री लंका पारी  130 रन 9 विकेट खोकर बनाए 20 ओवर में ।सदून वसाना ने 54 रन 46 गेंद में 11 चौकों की मदद से बनाए ।पुष्पा कुमारा ने 14 रन बनाए। संदीप कुंदू ने तूफानी पारी खेलते हुए 28 बॉल में 106 रन बनाए। 17 चौके और 6 छक्के जड़े।भारत ने मैच 7 ओवर में ही जीत लिया । संदीप कुंदू मैच ऑफ द प्लेयर हुऐ। हरियाणा के रहने वाले संदीप कुंदू ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। मात्र 28 गेंद में 106 रन की धुआंधार पारी खेली।संदीप कुंदू को बचपन से पोलियो है। बहुत ही गरीब घर से है । 4 बहन और 2 भाई है। घर का गुजारा खेती और पशुपालन से ही चलता है। इनको प्रोत्साहित करने वाले जगरूप फौजी हैं जिन्होंने सपोर्ट किया जो प्रैक्टिस कराते रहे और प्रोत्साहित करते रहे। Wcia और dcci ने भी लागातार सापोर्ट किया और सभी सुविधाएं मुहैया कराई जो एक नेशनल लेवल के खिलाड़ी को मिलनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित आदित्य घरीयाल एच आर हेड न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर सी एन एच एवं अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और पालकी फूड से अनिल शुक्ला एवं राजेश भरद्वाजी ने मैन ऑफ़ द मैच संदीप कुंदू को दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ