नई दिल्ली:- आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक पत्रकार वार्ता में,आप पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार का विडिओ चलाया व जोकि सोशल मीडिया पर वाइरल है, जिसमें विधायक उनके कार्यालय पर जल संकट की शिकायत लेकर आए बवाना के लोगों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि "तुम मुझे जानते हो-ना और ज्यादा बोलोगे तो ठंडा कर दूंगा"। इस पत्रकार वार्ता में, उपस्थित दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि विधायक जय भगवान उपकार की खुली धमकी के बाद पूरी, अब आम आदमी पार्टी, इसके प्रति जवाबदेह है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ग्रामीण भाषा में ठंडा कर दूंगा,का मतलब होता है कि जान से मार दूंगा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की हमने "आप" विधायक प्रकाश जरवाल को पैसा उगाही के लिए एक टैंकर मालिक की हत्या करवाते देखा है,तो पानी मांग रही महिलाओं से एक अन्य विधायक दिनेश मोहंगिया को अभद्रता करते हुए भी दिल्ली ने देखा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में आज "आप" विधायक जय भगवान उपकार के लोगों को ठंडा करने की धमकी देते हुए ,उक्त विडिओ ने दिल्ली वालों ना सिर्फ स्तब्ध किया है, बल्कि सोचने को मजबूर किया है कि आखिर आज दिल्ली में कैसी सरकार है,जिसके शासन में जब भी जल समस्या विकराल होती है, तो इनके विधायक लोगों को मारते भी हैं, पीटते भी हैं और ठंडा करने यानि मारने की धमकी भी देते हैं। सचदेवा ने कहा कि कल एक कार्यालय का शीशा टूटने पर भाजपा को आराजक एवं गुंडाई पार्टी कहने वाली दिल्ली की मंत्री सुश्री आतिशी एवं सांसद संजय सिंह अपने इस दबंग विधायक जय भगवान पर भी बोलेंगे क्या? दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता मांग करती है कि अरविंद केजरीवाल और सुश्री आतिशी अविलंब जय भगवान उपकार को आम आदमी पार्टी व विधानसभा से निष्कासित करें। सचदेवा ने घोषणा की है कि कल सुबह सांसद योगेन्द्र चंदोलिया विधायक के धमकी भरे विडियो के आधार पर पुलिस में, प्राथमिकी दर्ज करायेंगे।
0 टिप्पणियाँ