-->

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 
ग्रेटर नोएडा।शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान फ्लूइड फ्लो सेंसर के रूप में कार्बन नैनोट्यूब व डुअल –फंक्शन प्लाज्मा लाइटर्स के साथ पावर बैंक्स विषय को लेकर परिचर्चा की गई। मुख्य अतिथि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय व कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर  बीएस राजपूत का स्वागत कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. केके पालीवाल और कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर प्रो. उमेश कुमार ने किया। कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से आए अनेक शोध पत्र पेश किए गए और साथ ही एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। वहीं हार्ट डिजीज प्रेडिक्शन यूजिंग मशीन लर्निंग और स्मार्ट एंड ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर सिस्टम यूजिंग आईओडी एंड एआई पर बीएस राजपूत ने अपने विचार रखे। इस मौके पर डॉ. पंकज झा, डॉ. प्रभात विश्वकर्मा, डॉ. सुचित्रा राजपूत, राजीव सिंह, नीलम सहित कॉलेज के अनेक छात्र और फैकल्टी के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ