नई दिल्ली - देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ के सह सचिव सचिन बैसला ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दिल्ली के भिन्न भिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।ज्ञात हो कि दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे उत्तर प्रदेश के छात्रों की संख्या और राज्यों की तुलना में ज्यादा है तथा इन शिक्षण संस्थानों में छात्रावासों की संख्या काफ़ी कम है। ऐसे में छात्रों को आवास के लिए दर - बदर भटकना पड़ता है जिस कारण उन छात्रों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित होती है। इस विषय पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के सह सचिव सचिन बैसला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ऐसे छात्रों के लिए जल्द से जल्द छात्रावास निर्माण करने की बात रखी तथा इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।ज्ञापन सौंपते वक्त उपस्थित दिल्ली में पढ़ रहे किसी भी राज्य के छात्रों की सबसे बड़ी समस्या आवास की समस्या है। उसमें भी दिल्ली में पढ़ने वाले उत्तर प्रदेश के छात्रों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में आज हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय को रखा तथा उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए दिल्ली में छात्रावास बनाने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। आने वाले समय में हम ऐसे ही छात्र हित के लिए तत्पर होकर उनकी समस्याओं के निराकरण का हर संभव प्रयास करते रहेंगे।ज्ञापन सौंपते वक्त उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग मंत्री दयाशंकर सिंह भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ