बिजली दिए जाने की मांग पर लोगो ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा, हिंडन नदी पुस्ता के इर्द-गिर्द बसी कालोनी कुलेसरा, सुत्याना, हल्द्वानी, जलपुरा,लखनावली आदि कॉलोनी के निवासियों ने विद्युत कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। 
प्रदर्शनकारियों को मुख्य वक्ता के ंरूप में संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास समिति के संयोजक व मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बिजली के अभाव में गरीब लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित है और आज के इस युग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नोएडा व ग्रेटर नोएडा जैसे नामी ग्रामी शहर में बिना बिजली के रहना किसी अभिशाप से कम नहीं है। उक्त कालोनियों में आधी-आधूरी बिजली की व्यवस्था है। या कहीं पर बिल्कुल भी बिजली नहीं है, जिसके चलते आम नागरिकों को तो भारी परेशानी है साथ ही बिजली विभाग को भी भारी राजस्व का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है क्योंकि ऐसी स्थिति बिजली चोरी को बढावा देती है। जबकि केन्द्र व प्रदेश सरकार हर घर को बिजली देने की बात करती आ रही है।उन्होंने कहा कि नोएडा शहर में झुग्गी बस्ती एवं डूब क्षेत्र में कालोनिया इस लिए बसी क्योंकि यहां गरीब मेहनतकश लोगों की आय के मद्देनगर सरकार/प्राधिकरण ने कोई आवासीय नीति बनाकर मकान नहीं दिये न्यूनतम वेतन पाने वाले या छोटा-मोटा स्वरोजगार करने वाले लोगों ने किसानों से जमीन खरीदकर सरकार को राजस्व देकर रजिस्ट्री कराकर मकान बनाये जिनमें आज लाखों की आबादी निवास करती है जिसे हटाकर किसी अन्य जगह विस्थापित करने की स्थिति में आज सरकार नहीं है। इसलिए इन कॉलोनियों में मूलभूत नागरिक सुविधा उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, बिजली विभाग, प्राधिकरण की प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है।पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की वार्ता जिलाधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ कराई जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र बिजली दिए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी और उसके लिए तुरंत सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्री बालाजी समिति के पदाधिकारी सिद्धार्थ पांडे, विवेक पाल, राजकुमार सिंह, दिलीप चौहान, खालिद हुसैन, रूपेश राय, उत्तम तिवारी, वंदना शुक्ला, माला झा, मंजू देवी आदि ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम फिर और बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों की मांग का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय शहरी ग्रामीण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी वशिष्ठ मिश्रा, राजेश दुबे, रामजी यादव, महिपाल सिंह, धर्मवीर सोलंकी, हरिलाल पाल गोपी, भागीरथ, लायक हुसैन, हरगोविंद सिंह, विवेक मिश्रा आदि ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ