ग्रेटर नोएडा।विश्व पर्यावरण दिवस पर आरोह फाउंडेशन व माट मॅक्डोनाल्ड ने अपने समग्र ग्राम विकास कायक्रम के तहत जिला बुलन्दशहर ब्लॉक खुर्जा के दो गांवों कलदरगढो और मदनपुर में पौधरोपण करते हुए ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नीम, पीपल, शीशम, अमरूद, आम आदि के पौधे से संस्था द्वारा रोपित किए और गांव में रैली भी निकाली। आरोह फाउंडेशन से शिल्पा जैन वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान हर वर्ष बढ़ता जा रहा है जो इस वर्ष 50 डिगो से उपर चला गया। अगर इस समस्या से बचना है तो हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने आरोह फाउंडेशन से शिल्पा जैन वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक, दीपक सक्सेना, श्याम शंकर राम और रूचि सिंह, ग्राम प्रधान अनिल उर्फ बब्बन चौधरी, आंगनबाडो सहायका रानीदेवी व ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ