राष्ट्र धरोहर बेटियां कार्यक्रम मे बेटियों को दिया गया सम्मान

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा! राष्ट्र धरोहर बेटियां कार्यक्रम मे अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन ने देश की बेटियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | यह कार्यक्रम रूपचंद नागर (पर्यावरण पुरुष) की अध्यक्षता में अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के बैनर तले इंदिरा गांधी कला केंद्र ऑडिटोरियम सेक्टर 6 नोएडा गौतमबुद्ध नगर मे संपन्न हुआ। राष्ट्र धरोहर बेटियां महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में वेदपाल चपराणा जी (कमांडेंट–गौतम बुद्ध नगर) उपस्थित रहे। मंच का संचालन अंकित भडाना ने किया और कार्यक्रम की देखरेख फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक हरेंद्र सिंह चैंपियन ने किया| वहीं सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह जादौन की देखरेख में संपन्न हुआ। इस प्रोग्राम में अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि हमें बेटा और बेटी में कोई मतभेद नहीं रखना चाहिए बल्कि दोनों को समान भाव से देखना चाहिए। बेटियां देवी माँ का अवतार होती है। वही प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे रूपचंद नागर जी ने भी बेटियों को बचाने के लिए बेटियों को पढ़ने के लिए उनकी सुरक्षा के लिए उनकी शिक्षा के लिए उनके स्वास्थ्य और देखभाल पर प्रकाश डाला। वेदपाल चपराना कमांडेंट गौतम बुद्ध नगर और फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर जितेंद्र गौड़ ने भी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर प्रकाश डाला और बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की| कार्यक्रम में रुपेश चौधरी एशिया चैंपियन, अमन नागर, वेदपाल चपराना (कमांडेंट गौतम बुद्ध नगर), कैप्टन कुलदीप सिंह , रामचंद्र नागर, रूपचंद नागर, संतराम राठी, ठाकुर किरण पाल, अतुल सोनी , मयंक शर्मा, मनीष चौहान, जितेंद्र चौहान, विमला कोठारी, सिंहराज कसाना, विकेश खारी, रिशिपाल भाटी, मीडिया प्रभारी प्रफुल पांडेय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ