-->

महात्मा हंसराज आदर्श विद्यालय बंबावड में जन आंदोलन की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी/बंबावड, दिनांक 1 जून: महात्मा हंसराज आदर्श विद्यालय बंबावड में 1 जून को आर्यवीर दल शिविर और जन आंदोलन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने बताया कि बैठक में विभिन्न सामाजिक और आर्य समाज संगठनों के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें देव मुनि, महेंद्र सिंह आर्य, सागर आर्य, रविंद्र आर्य, दिवाकर आर्य, शेखर आर्य, दीपक आर्य व उनके सुपुत्र, बिजेंदर आर्य, भूदेव आर्य, श्री निवास आर्य, सतवीर आर्य, ओमेंद्र आर्य, यज्ञपाल मुनि, लीलू आर्य, सतपाल आर्य, देवेन्द्र आर्य उपस्थित रहे।
बैठक की प्रथम सत्रके समापन के बाद बैठक के दूसरे सत्र में,130 मीटर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से वाया बादलपुर से कल्दा ईस्टर्न पेरिफेरल रोड के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए जन आंदोलन की गतिविधियों पर चर्चा की गई। ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने बताया कि जन आंदोलन को राज आर्य सभा, आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्ध नगर और आर्य वीर दल गौतमबुद्ध का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है।
राज आर्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि क्षेत्र के किसानों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से लूप की मांग लगातार उठाई जाती रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय सांसद पूर्व मंत्री महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की जा चुकी है। हालांकि, यह निर्माण कार्य तभी सार्थक होगा जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट से  60 मीटर की कनेक्टिविटी ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से जुड़ जाएगी। 
बैठक में उपस्थित आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्ध नगर के नेता सागर आर्य ने जन आंदोलन को पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। आर्यवीर दल के कोषाध्यक्ष दिवाकर आर्य ने भी तन, मन और धन से जन आंदोलन के सहयोग का संकल्प लिया। 
इस महत्वपूर्ण बैठक में जन आंदोलन के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया और सभी सदस्यों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। महात्मा हंसराज आदर्श विद्यालय बंबावड की बैठक में जन आंदोलन क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्रबल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
बैठक के अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर जन आंदोलन की तैयारियों को सफलतापूर्वक संपन्न करने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस आयोजन से क्षेत्र के विकास और सामाजिक सरोकारों में एक नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ