-->

पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर। 
दादरी। दिनांक 05 जून 2024 को एम आर एफ सेंटर चिटहैरा, दादरी। एचसीएल फाउंडेशन व सीडीसी ट्रस्ट द्वारा चल रहे ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्राम वासियों, एचसीएल व सीडीसी टीम द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शक्ति मिश्रा जी ने ग्राम वासियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में एचसीएल के वरिष्ठ प्रोजेक्ट अधिकारी श्री ब्रिजेश जी ने ग्राम वासियों को प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए घर में एक-एक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 
प्रोजेक्ट मैनेजर शक्ति मिश्रा ने कहा कि मानव और पर्यावरण दोनों एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है, हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए आदर्श तकनीकी और नैतिक मूल्यों को मिलाने का संकल्प बनाना होगा। विशेषज्ञता के साथ, हमें व्यक्तिगत संवेदनशीलता और सामाजिक सहयोग के साथ तकनीकी उपायों का अध्ययन करना होगा जिससे हम एक प्रदूषणमुक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।  
इसके बाद कार्यक्रम में श्री मोहम्मद दानिश द्वारा ग्राम वासियों व स्टाफ को को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन किया ‌। 
कार्यक्रम के दौरान एचसीएल फाउंडेशन से ब्रिजेश, रघुनाथ भगत, तेजी मास्टर, एडवोकेट हेम सिंह, सविंद्र भाटी, बिन्नू भाटी, प्रदीप भाटी व
सीडीसी ट्रस्ट से शक्ति मिश्रा, मोहम्मद दानिश, रजनीश,मोनू, हर्ष, शिवेक, आकाश व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ