-->

किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के जेई को भी सड़क पर ही बिठा लिया और कहा कि अपने उच्च अधिकारियों को पेपर लेकर मौके पर बुला लीजिए ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान  ने बताया कि आज नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल तीन के अधिकारी  गांव बरौला के किसान नाथू लखमी पुत्रगण हुकम चंद हर प्रसाद गोपी पुत्रगण प्यारेलाल आदि किसानों के भूखंड संख्या एसके 1 सेक्टर 49 पर बने हुए निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंचे जब यह सूचना भारतीय किसान यूनियन मंच की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान को तो वह मौके पर पहुंच गए मौके पर मौजूद वर्क सर्किल 3 के जेई प्रदीप से पेपर मांगे कि आप किस आधार पर तोड़फोड़ करने के लिए आए हैं  जेई प्रदीप के पास कोई भी पेपर नहीं थे इसके बाद सभी किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के जेई को भी सड़क पर ही बिठा लिया और कहा कि अपने उच्च अधिकारियों को पेपर लेकर मौके पर बुला लीजिए इसके बाद वर्क सर्किल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक कमल राज मौके पर पहुंचे लेकिन अपने साथ पेपर लेकर नहीं आए और पेपर लाने के बहाने से मौके से फरार हो गए इसके बाद।मौके पर पहुंचे एसीपी प्रवीण कुमार पहुंचे और उन्होंने किसानों से कहा कि उच्च अधिकारियों को इस सब प्रकरण से अवगत कराएंगे और नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से वार्ता करायेगे इसके बाद सभी किसान अपने-अपने घर चले गए जबकि भूखंड संख्या एसके 1 नोएडा प्राधिकरण ने ही  किसान को वर्ष 2013 में भूमि को शिफ्ट करके आवंटित किया था जिसका आवंटन पत्र साइड प्लान और कब्ज प्रमाण पत्र भी नोएडा प्राधिकरण ने किसान को दिए हैं इस भूखंड पर माननीय उच्च न्यायालय का स्टे आर्डर भी वर्ष 2016 से है।भारतीय किसान यूनियन मंच की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने कहा कि उनके पैतृक गांव बरोला के किसानों की गांव सौरखा की आबादी को शिफ्टिंग में नोएडा प्राधिकरण ने गांव बरौला की आबादी के पास भूखंड संख्या एसके 1 दे दिया जिसका क्षेत्रफल 316 पॉइंट 25 वर्ग मीटर है लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण अपने दिए हुए ही भूखंड पर बनी हुई आबादी को तोड़ने के लिए पहुंच गया यह किसानों के साथ अन्याय है भारतीय किसान यूनियन मंच नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अपनी मनमानी नहीं करने देगा इस अवसर पर गजेंद्र बसोया रिंकू यादव सोनू लोहिया प्रिंस भाटी दानिश सैफी विमल त्यागी संजय चौहान ऐके बसोया राधे शर्मा नरेश उपाध्याय आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ