बागपत और बिजनौर से जीते रालोद प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और जनता के प्रति आभार*
*रालोद मुखिया जयन्त चौधरी और संगठन की मेहनत रंग लाई। मदन भैया विधायक खतौली।
हालांकि तो जनता के रुझान और आशीर्वाद से बागपत और बिजनौर की सीट पर रालोद प्रत्याशियों की जीत पहले से ही सुनिश्चित मानी जा रही थी। लेकिन आज बागपत से रालोद प्रत्याशी राजकुमार सांगवान और बिजनौर से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने विजय पताका फहराकर रालोद मुखिया जयंत चौधरी जी द्वारा लिए गए निर्णय पर पक्की मोहर लगा दी। भले ही रालोद के हिस्से दो सीट आईं हो लेकिन रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने गठबंधन धर्म को निभाते हुए रालोद के साथ साथ भाजपा के प्रत्याशियों को भी शिद्दत और मेहनत के साथ चुनाव लड़ाने पूरी ताकत लगाने का काम किया था। रालोद मुखिया के दिशा निर्देशन में रालोद के संगठन और रालोद विधायकों ने भी पार्टी और एनडीए के लिए चुनाव में पूरी मेहनत से काम किया। रालोद मुखिया जयन्त चौधरी जी की मेहनत का असर रालोद की दो सीटों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की कई उन सीटों पर भी देखने को मिला जहां भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। इस शानदार जीत के लिए रालोद के मुखिया जयंत चौधरी जी तो बधाई के पात्र हैं हीं साथ ही साथ संगठन और रालोद का एक एक कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर राजकुमार सांगवान जी और चंदन चौहान जी को मेरी ओर से जीत की बहुत-बहुत बधाई। इनके जीतने से निश्चित तौर पर राष्ट्रीय लोक दल बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। इस विजयश्री के लिए मैं उस बागपत विधानसभा क्षेत्र और मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं पार्टी ने जहां का चुनाव प्रभारी बनाकर मुझे विशेष दायित्व सौंपा था।
0 टिप्पणियाँ