ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में 30 जून 2024 की लुहारली टोल प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ होने वाली विशाल महापचायत दादरी व सिकन्दराबाद क्षेत्र मै प्रभावित गाँवों मे किया जनसंपर्क किया गांव गोपालपुल ,तिल बैगमपुर,तिल डेरीन,रजपुरा,भराना,छोटा नंगला,छांयसा,सैथली,गाँवों मै पंचायत कर जनजागरण किया गांव भराना मे पंचायत की अध्यक्षता बाबा चरण सिंह जी ने कि व पंचायत का संचालन अमित प्रधान ने किया । भारतीय किसान यूनियन मंच के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व प्रवक्ता मनमिंदर भाटी ने कहा की सभी गाँवो मै लुहारली टोल प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला रहा है । इसको देखते हुए महापचायत मे हज़ारों की संख्या मे ग्रामीण व किसान शामिल होगे ।अब लुहारली टोल प्रशासन की तानाशाही अब किसी भी क़ीमत पर चलने नहीं देंगे । चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े अब पीछे हटने वाले नहीं है । इस बार की लड़ाई आरपार की होगी । भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय सचिव राजवीर प्रधान जी ने कहा की टोल की वजह से दादरी व सिकन्दराबाद क्षेत्र के ग्रामीण और किसानो को शहर आने जाने के लिए भी टाल देना पड़ता है भारी परेशानी होती है ।इस अवसर पर कृष्ण भड़ाना, एडवोकेट कुनाल भाटी ,सोनू भाटी ,अन्नू भाटी,अनुज कसाना,सचिन भाटी ,रोबिन भड़ाना,राहुल भाटी,अनमोल भाटी,सोनू भाटी मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ