अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा स्वागत समारोह की तैयारी जोरों पर: पदाधिकारियों ने की बैठक

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा/नई दिल्ली, 1 जुलाई 2024: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा आयोजित मेंबर पार्लियामेंट, मंत्री, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस संबंध में, गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न गांवों में बैठकों का आयोजन किया।
बैठकों का आयोजन तिलपता गांव में सुखवीर सिंह आर्य के आवास पर, रूपवास गांव में चौधरी भूलेराम कलशयान के यहाँ, जूनपत में चौधरी रामेश्वर सरपंच के यहाँ, मथुरापुर में मास्टर रामपाल के यहाँ, कासना में इंद्रजीत प्रधान के यहाँ, छेजा में अजय प्रधान के यहाँ, गेझा नोएडा में कुंवरपाल प्रधान के यहाँ, बरौला में योगेश बेसोया के यहाँ और डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा में किया गया।
बैठकों में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और योजना बनाई। पदाधिकारियों का स्वागत विजय सिंह पथिक, कोतवाल धन सिंह गुर्जर, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज, राजेश पायलट, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आदि गुर्जर नेताओं की प्रतिमा भेंट कर किया गया। 
इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी, जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर अशोक भाटी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, राष्ट्रीय महासचिव रामकेश चपराना, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामशरण नागर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डिब्लू सिंह मुंडन, जिला संयोजक झलकेश बाबूजी, जिला महासचिव विपिन प्रधान, सिंहराज गुर्जर, गुलजारीलाल नंदा, चौधरी ब्रह्मसिंह, श्योंवीर अवाना, गौतम अवाना, गुणवीर अवाना, सुरेश प्रधान, रोहित अवाना, सनोज कुमार, आसेराम, हरेंद्र प्रधान, जनार्दन भाटी, नरेंद्र भाटी, कृष्ण पाल मास्टर, कपिल भाटी, ऋषि चपराना, सुखबीर सिंह आर्य, सुनील भाटी और सचिन नागर।
जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महासभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिये लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। अशोक भाटी ने सभी से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
कार्यक्रम के माध्यम से गुर्जर समाज के महत्वपूर्ण योगदान और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करने का उद्देश्य है। महासभा के पदाधिकारियों का मानना है कि इस तरह के आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देंगे और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ