गाजियाबाद। शनिवार को मंगलम बैंक्वेट हॉल, भारद्वाज स्क़वायर में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना एजेंट्स के लिए मतगणना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों को 4 जून को होने वाले मतगणना की बारीकियां समझाई गईं। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा, गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विशाल वशिष्ठ, मुख्य चुनाव प्रभारी अधिवक्ता अतुल शर्मा आदि ने मतगणना एजेंट्स को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व के बारे में समझाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ संजीव शर्मा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष विजय पाल चौधरी, कांग्रेस नेता नसीम खान, महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, अमित भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज, शिवम भारद्वाज, अश्विनी कौशिक, राहुल कौशिक, राजेश्वर शर्मा, राम शर्मा, सिराजुद्दीन, सचिन कुमार, घनश्याम कौशिक, योगेंद्र यादव, संजीव भारद्वाज, अमित शर्मा, विनीत कुमार तिवारी, विवेक त्यागी, महकार सिंह, दयानंद मिश्रा, उमाशंकर शर्मा, सुंदर शर्मा, रोहण वाशिंगटन, पवनेश शर्मा, गिरीश शर्मा, राजेश गुप्ता, दिनेश प्रताप सिंह, वकील अहमद, मिथिलेश कुमार, शिवम पांडेय, राहुल कुमार राणा, दिनेश सक्सेना, किशनपाल सिंह, नानक चंद, अशोक शर्मा, राम प्रकाश, सत्येंद्र पाल सिंह, पिंटू सिंह, आसिफ, नईम अहमद, मुजीब खान, राजन कश्यप, योगेश कुमार सिरोही, नवीन कुमार, मो असलम कुरेशी, अरुण कुमार, हरेन्द्र यादव, संजय यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, जगतार सिंह, सोनू कश्यप, सुधाकर मिश्रा, आदेश शर्मा, बृजमोहन मिश्रा, स्वाति शर्मा, सौरभ छाबड़ा, आकांक्षा पराशर, शिवानंद चौबे, प्रताप सिंह, प्रमोद शर्मा, सचिन तिवारी, राजेश कुमार, विकास दीक्षित, बलराज कसाना, वकील, दिवाकर गुप्ता, कमलकांत, विपिन कुमार त्यागी, संदीप कुमार, अमित किशोर, अनिल कुमार शर्मा, मुनीश कुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह, सचिन कुमार धामा, अरुण कुमार, विनोद शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना एजेंट्स की बैठक विधानसभा वार हो रही है। इस कड़ी में गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र की बैठक बुद्धवार को, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक गुरुवार को, लोनी विधानसभा क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को सम्बन्धित विधानसभा मुख्यालय में संपन्न हुई। जबकि धौलाना विधानसभा क्षेत्र की बैठक रविवार को वहां होगी। बता दें कि गाजियाबाद के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गोविंदपुरम अनाज मंडी स्थित मतगणना स्थल पर होगी।इसके लिए सभी लोगों को प्रातः 5 बजे तक गोविंदपुरम अनाज मंडी के समीप स्थित कमला बैंक्वेट हॉल में पहुंचना है। जबकि धौलाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हापुड़ स्थित नवीन सब्जी मंडी में होगी।
0 टिप्पणियाँ