-->

7 दिवसीय युवक चरित्र निर्माण शिविर हर्षोल्लास से संपन्न ।





मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

गाजियाबाद,सोमवार, को राजनगर स्थित कुसुम गोयल डा०संतोष गोयल,सरस्वती विद्या मंदिर  में 7 दिन से जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ग़ाज़ियाबाद के तत्वाधान में चल रहे युवक चरित्र निर्माण और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।समापन समारोह में 180 युवकों ने दंड प्रहार,योग,सर्वांसुन्दर व्यायाम एवं जूडो कराटे का प्रदर्शन एवं बेहतर स्वस्थ्य के लिये योगाभ्यास किया जोकि आकर्षण का केंद्र रहे।संस्कार की इस पाठशाला में आस-पास के गांव एवं शहर के युवकों  ने भाग लिया। इस 7 दिन के शिविर में युवकों को पितृ भक्त,ईश्वर भक्त, देशभक्त,राष्ट्रीय भावना, अनुशासित जीवन,भारतीय वैदिक संस्कृति एवं दयानन्द की विचारधारा से ओत-प्रोत शारिरिक व बौद्धिक रुप से सक्षम बनाने,आत्मरक्षा,आत्म विश्वास, कठिनाइयों व संघर्षों में हंसते  हुए जीवन जीने की कला आदि गुणों से विकसित किया गया।
समारोह के मुख्य वक्ता स्वामी आर्यवेश ने आर्यवीरदल के इतिहास को बताते हुए कहा कि आर्यवीरदल राष्ट्रहित के साथ- साथ समाज को भी संस्कारित करने का काम करता है देश पर कभी भी कोई आपत्ति आयी तो आर्यवीरदल का सिपाही वहाँ खड़ा मिला।डा० आयुषी राणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 7 दिनों में अहर्निश शिविर में रहकर जो सीखा है उसे अपने व्यवहार में लाकर अंधविश्वास के डर को दूर भगाकर "वसुधैव कुटुम्बकम" की भावना को जीवन मे साक्षात करते हुए राष्ट्र हित मे एक जुट होकर राष्ट्र की अवधारणा को मजबूत करते हुए राष्ट्र की उन्नति के लिये कार्य करें।चरित्रवान बनकर अपने माता पिता के सपनो को पूरा करें एवं आर्यसमाज की विचारधारा से जुड़कर मानव मात्र के उत्थान के लिये कार्य करे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सभा के संरक्षक श्रद्धानंद शर्मा ने की।मंच का कुशल संचालन जिला सभा के यशस्वी मंत्री सत्यवीर चौधरी ने किया मुख्य अतिथि ब्रजमोहन सिंगल,विशिष्ट अतिथि आर० के०आर्य,विश्वबंधु आर्य, प्रवीण चौधरी,ज्ञानेंद्र सिंह आर्य, दीप्ती मित्तल (प्रबंधक),कृष्णदेव आर्य,नरेन्द्रपांचाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले राष्ट्र है इसके बाद अन्य तभी हमारा राष्ट्र 2047 तक विकसित होगा।जिला सभा ने सभी आर्यवीरों,व्यायाम शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओ को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।प्रदेश अध्यक्ष योगी प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों के माध्यम से देशभक्ति का पाठ सीखकर आर्य युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से  वीरेंद्रनाथ नाथ सरदाना,उमेन्द्र चंद्रदत्त आर्य,आचार्य धर्मवीर,डा० प्रतिभा सिंघल, सचिन शास्त्री, गौरव सिंह आर्य, सलेक भईया, अमित त्यागी,कृष्ण शास्त्री, महिपाल सिंह,ओमेंद्र आर्य, लक्ष्मण सिंह चौहान,प्रवीण शर्मा,बृजपाल सिंह,सुदर्शनदेव आर्य,सुमित आर्य एवं जनपद ग़ाज़ियाबाद की सभी आर्य समाजों के अधिकारी,कार्यकर्ता एवं आर्यवीरों के अभिभावक गण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ