भारतीय किसान यूनियन मंच ने लुहारली टोल प्रशासन के खिलाफ राज सिंह फार्म हाउस में 46 गांव की विशाल महापंचायत की गई ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान लुहारली टोल प्रशासन के खिलाफ राज सिंह फार्म हाउस में 46 गांव की विशाल महापंचायत की गई महापचायत की अध्यक्षता हरवीर भाटी सैथली ने की व संचालन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनमिंदर भाटी ने किया पंचायत मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान जी ने कहा लुहारली टोल से जो क्षेत्र की जनता त्रस्त हैं ।जो आये दिन किसानों के साथ टोल पर गाली-गलौज की जाती है पूर्व मैं जैसी व्यवस्था से टोल चल रहा था वैसे ही व्यवस्था चलनी चाहिए ।इसलिए 46 गाँवों के जो भी किसान पूर्व की तरह सभी गाड़ी निःशुल्क स्थानीय आईडी देखकर निकाली  जायेगी ।ज़िलाध्यक्ष अमित प्रधान जोखाबाद ने कहाँ हमारे दादरी या सिकन्दराबाद शहर मै आने जाने मैं जो परेशानी होती हैं वे अब समाप्त हो जायेगी भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया ने कहा कि 46 गांव के ग्रामीणों व किसानों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक वाहनों को भी टोल से निशुल्क निकालना पर विचार किया जाएगा  इस मौक़े पर एसडीएम दादरी ACP सार्थक सेंगर व टोल मैनेजर अनुरूद सभी के बीच पंचायत मैं बीच मैं बैठकर सभी वार्ता हुई ।वार्ता सकारात्मक रही ।सभी 46 गाँवों के किसानों की डीएम कार्यालय पर मंगलवार को मीटिंग रखी गई है ।सभी माँगें लिखित रूप में ली जायेगी ।इस मौक़े सभी गाँवों के प्रधान संगठन के अध्यक्ष चाहत प्रधान,रीपन प्रधान लुहारली,संरक्षक सुरेंद्र प्रधान,चरनसिह प्रधान,जीत सूरज प्रधान मीडिया प्रभारी अशोक चौहान आशीष चौहान राजवीर चौहान सोनू लोहिया विमल त्यागी रिंकू यादव अमित बैसोया कवित गुर्जर सोनू चपराना तरुण भाटी प्रिंस भाटी जगबीर भाटी उमंग शर्मा कृष्ण भड़ाना,अनुज कसाना,रितिक तवर,ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट राव कुनाल भाटी ,अन्नू भाटी,सोनू भाटी सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ