ग्रेटर नोएडा।एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर एसटीपी टाउनशिप परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है- ‘‘भूमि पुनस्थर्पण, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’’।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी के सी मुरलीधरन ने उपस्थित कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। मुख्य महाप्रबंधक ने पर्यावरण संरक्षण-शपथ के माध्यम से कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। इसी अवसर पर एनटीपीसी दादरी टाउनशिप के निवासियों के लिये वल्कथॉन का आयोजन भी गया ।कार्यक्रम में महाप्रबंधक ओएंडएम गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक प्रचालन राजशेखर पाला, महाप्रबंधक मेंटेनेंस एवं ईधन प्रबंधन एन एन सिन्हा, कमांडेंट सीआईएसएफ आर पी सिंह, जागृति समाज की उपाध्यक्ष एवं कमेटी सदस्य, एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीआईएसएफ के जवानों संग पौधारोपण किया।इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं ने भी वृक्षारोपण किया एवं बालिकाओं को पर्यावरण के बारे में जागरुक किया गया।
0 टिप्पणियाँ