-->

शारदा विश्वविद्यालय के कैडेट्स 19 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीते ।


 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर इंटरनेशनल स्कूल में 31 यूपी गर्ल्स बटालियन के ओर से कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप सीएटीसी-128 का आयोजन किया गया। कैंप में  शारदा विश्वविद्यालय में एनसीसी विंग के कैडेट्स उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विभिन्न वर्गो में 19 स्वर्ण और 3 रजत पदक हासिल किए। 25 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों के 632 प्रतिभागियों भाग लिया।शारदा विश्वविद्यालय से लेफ्टिनेंट यशोधरा राज ने बताया कि उन्हें कैंप एडजुटेंट नियुक्त और अंडर ऑफिसर कृतिका शर्मा को कैंप सीनियर के रूप में जबकि सार्जेंट मान्या वत्स ने सभी आयोजनों के लिए मुख्य एमसी मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में कार्य किया, साथ ही सार्जेंट खुशी शर्मा को चिकित्सा प्रभारी नियुक्त किया गया। कैंप में सर्वश्रेष्ठ कैडेट निकिता झा और सर्वश्रेष्ठ सीनियर कैडेट कृतिका शर्मा को चुना गया। ग्रुप डांस, चिकित्सा सहायता, अनुशासन में राइफल संभालने और चलाने में स्वर्ण पदक व मेडिकल परीक्षा और बास्केटबॉल में रजत पदक जीते।डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने विजेताओं को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय उन विद्यार्थियों को एक बड़ा अवसर प्रदान कर रहा है जो खेलों में उत्कृष्टता हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने गौरवान्वित विजेताओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ