-->

फेडरेशन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर करेंगी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन!

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। दिनांक मई  12/2024  को फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०, ऐज ग्रेटर नोएडा की बैठक का आयोजन ,पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा में किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेंद्र टाइगर व संचालन महासचिव दीपक कुमार भाटी द्वारा किया गया , बैठक में ग्रेटर नोएडा शहर की 35 आर०, डब्ल्यू ०ऐज शामिल हुई । फेडरेशन की आम सभा की बैठक 6 माह में होती है परंतु  यह बैठक  प्राधिकरण द्वारा शहर की अनदेखी की वजह से 3माह में बुलानी पड़ी।
बैठक इन विषयो पर चर्चा की गई
1., प्राधिकरण के उधान विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सही प्रकार से कार्य न किया जाना।
2.पानी के बिलों में प्रत्येक वर्ष 10%की वृद्धि ।
3, प्राधिकरण के अधिकारियों या कर्मचारियों के द्वारा आर ०डब्ल्यू ०ऐज के पदाधिकारियों के फोन न उठाना और पदाधिकारियों  की मांगों और बातो को नजर अंदाज करना ।
4. लंबे समय से  मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बैठक नही करना ।
5. शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की खराब स्तिथि का होना
सभी आर 0डब्ल्यू 0ऐज के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और विचार उपरांत निम्न प्रस्ताव फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर  ने पास किए हे, 15 दिन में पानी के बिलों की वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो फेडरशेन इस विषय पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दायर करेगी। फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा के द्वारा मुख्यकार्यपालक अधिकारी महोदय से वार्ता के लिए वरिष्ठ 7 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है जिसमे आर ०पी ०एस यादव (रिटायर्ड आईपीएस), रणजीत प्रधान, युधिष्ठिर शर्मा, भुवनेश्वर गर्ग, देवराज नागर, मनोज भाटी एडवोकेट, गजेन्द्र सिंह, अमित भाटी को रखा गया हे। जिसमे कमेटी अधिकारियों के रवैए ,कार्यशैली, और बैठक को लेकर वार्ता करेगी और अगर 15 दिन में व्यवस्थाएं नही सुधरती है तो शहर की उपस्थित आर ०डब्ल्यू ०ऐज फेडरेशन के नेतृत्व में सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को देगी और फेडरेशन सेक्टर  व सोसायटियों में जाकर जागरूकता बढ़ा कर प्राधिकरण के गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी। बैठक में डा ०ए ०,के सिंह  (रिटायर्ड डी ०जी ०पी आईटीबीपी)श्री नीरज कौशिक,आलोक साध, विशाल शर्मा, आलोक नागर, सुभाष भाटी, सुधीर चौधरी, मनोज नागर,श्री परितोष भाटी, जितेंद्र भाटी, डा ०विकास प्रधान, अहलकार प्रधान, ऋषिपाल, लोकेश चौहान, कर्मवीर फोजी, हरिश्याम ठाकुर, बलराज हुन, बीरेश बैशला, प्रशांत राठी, धीरेंद्र भाटी, संदीप, प्रमोद भाटी, सतीश शर्मा, श्यामवीर भाटी, लोकेश चौहान, राजकुमार सराधना, संजीव धामा, जितेंद्र शर्मा, प्रमोद झा, योगेश गर्ग, सतीश भाटी, कुंवर पाल नागर, अमित सिंघल, आर ०एस पाल, के ०पी सिंह, बसंत सिंह, संजय कसाना, एन ०पी सिंह, रमाकांत दीक्षित, संदीप भाटी, राकेश त्यागी , कर्दम, सतीश भाटी एडवोकेट, प्रदीप भाटी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ