-->

एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटुएशन्स में दो दिवसीयें रोज़गार मेला जॉब क्वेस्ट एक्सपो २०२४ का समापन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटुएशन्स ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीयें रोज़गार मेला जॉब क्वेस्ट एक्सपो २०२४ का समापन संपन्न  हुआ जिसमे दूसरे दिन भी मैनेजमेंट, फार्मास्यूटिकल, लीगल सर्विसेज, मार्केटिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी व् अन्य महत्वपूर्ण  क्षेत्रो की 25 दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया। दूसरे दिन मेले  के समापन पर  एच. आई. एम. टी. ग्रुप के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल ने सभी अभिलार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की किसी कारण से यदि किसी का चयन न हो पाया हो तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने ज्ञान और कौशल को और सशक्त करके पुनः प्रयास करने चाहिए। श्री बंसल ने अलग अलग इंस्टीटूट्स व् एच. आई. एम. टी. के सभी अभियर्थियों को जीवन में और बेहतर करने के लिए  प्रोत्साहित किया ।  दूसरे  दिन के आयोजन में करीब ७००  अभियार्थी भिन्न भिन्न कंपनियों के इंटरव्यू में शामिल हुए।  अनेक अभ्यर्थियों को कंपनियों ने स्पॉट ऑफर दिए जबकि कई ने सेकंड व् फाइनल राउंड के लिए शार्ट लिस्टिड कैंडिडेट्स को अपने हेड ऑफिस में बुलाया है। संस्थान के समूह निदेशक प्रो.डॉ सुधीर कुमार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी व् शार्ट लिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को अगले व् अंतिम राउंड के इंटरव्यू के लिए शुमकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की । कार्यकारी निदेशक डॉ. विक्रांत चौधरी ने बताया की इस मेले २९४  अभियार्थियों को जॉब ऑफर्स मिले है जबकि ४२१ को शार्ट लिस्ट किया गया है।  इस अवसर पर निदेशक प्रबंधन अध्ययन प्रो.डॉ. पंकज कुमार, निदेशक फार्मेसी, प्रो.डॉ.अनुज मित्तल, प्रिंसिपल लॉ, प्रो.डॉ. त्रिभुवन अग्रवाल, प्रिंसिपल एजुकेशन, डॉ. मनोरमा शर्मा, एडमिन अधिकारी कविता चौधरी, एचओडी आईटी,  नरेंद्र उपाध्याय, प्लेसमेंट प्रमुख- . राजेश वाही, व् अन्य फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ