लोकेशन ;-- एंड्रोमेडा प्लेनेट वन कोयल एनक्लेव साहिबाबाद
गाजियाबाद। अगर आपको स्वस्थ रहना है तो उसके लिए चिकित्सा सलाह देते हैं की ज्यादा है ज्यादा पानी पिए. लेकिन क्या आप उम्मीद लगा सकते हैं कि जिस सोसाइटी में 500 से लेकर 15 सौ टीडीएस रहता हो! क्या उसे पानी को पिया जा सकता है.
दरअसल प्लैनेट वन सोसायटी कोयल एनक्लेव साहिबाबाद के निवासियों को लगातार दूषित पानी पड़ रहा है. जिसके कारण लोग बीमार होने लगे हैं.
गाजियाबाद की कई सोसाइटी में दूषित पानी पीने का लोग बीमार हो रहे हैं ऐसे में प्लैनेट वन एंड्रोमेडा सोसाइटी में भी लगातार दूषित पानी पीना पड़ रहा है.
जिसके कारण लोग डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं कुछ लोग मेडिकल स्टोर से ही पेट दर्द की दवाई ले रहे हैं.
छोटे बच्चे और बुजुर्गों को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है. लेकिन अभी तक बिल्डर आंखें मूंदे बैठा हुआ है. दूषित पानी की समस्या को लेकर सोसायटियों के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि सोसाइटी में सीवर लाइन नहीं है पानी और सीवर टैंक आसपास है . जिसके कारण आए दिन पेट में इंफेक्शन हो रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं. बिल्डर को भी कई बार दूषित पानी से अवगत कराया गया लेकिन उसके द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया उसके बाद जीडीए के अधिकारी को बार-बार शिकायत की गई है लेकिन दूषित पानी की समस्या पर जीडीए कुछ नहीं कर रहा है और सोसायटी के लोग दूषित पानी पीने के लिए बाध्य है. प्रदर्शन में शामिल हुए अभय कुमार महेंद्र जी विजेंद्र सिंह विशाल गुप्ता उमेश जैन राजेंद्र शर्मा डीके शर्मा संध्या जैन अनीता शर्मा संगीता सिंह सुलोचना नौटियाल जगदीश नौटियाल अमित कुमार मनीष कुमार अक्षत तोमर तुषार शर्मा गोखलेस शर्मा
0 टिप्पणियाँ