-->

कृण्वन्तो विश्वमार्यम् , सारे संसार को आर्य बनाओ, जिला गौतमबुद्ध नगर में आर्य वीर दल शिविर को होगा आयोजन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। संचालक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश आचार्य करण सिंह आर्य ने बताया कि युवाओं में संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय, सेवा भाव, पैदा करने के लिए और कृण्वन्तो विश्वमार्यम् सारे संसार को आर्य बनाओ, की परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए महर्षि दयानन्द सरस्वती की विचारधारा के अनुसार चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन महात्मा हंसराज आदर्श विद्यालय ग्राम-बम्बावड़, जिला गौतमबुद्धनगर में आर्यवीर दल एवं आर्य प्रतिनिधि सभा, गौतमबुद्ध नगर द्वारा आर्य वीर दल शिविर का आयोजन किया जा रहा है और आचार्य करण सिंह ने समाज से अपील की है कि आर्यों यदि आप चाहते है कि आपकी सन्तान उत्तम विद्यार्थी, उत्तम नागरिक, बलवान, चरित्रवान, राष्ट्र भक्त, ईश्वर भक्त, मातृ-पितृ भक्त बने, प्रत्येक कार्य में श्रेष्ठ हो और आपका मान-सम्मान दें तो उन्हें शिविर में अवश्य ही भेजे। हमारा प्रयास रहेगा कि उनको जीवन निर्माण, योग, व्यायाम, आसन, शारीरिक निर्माण के लिए योग्य शिक्षकों द्वारा उनको योग, व्यायाम, आसन, प्राणायाम, जूडो कराटे व लाठी-भाला, चाकू, छुनी के वार का प्रशिक्षण तथा आध्यात्मिक संध्या, हवन व सुसंस्कारों के साथ सामाजिक उन्नति हेतु सेवा भाव आपसी सहयोग, अनुशासन भाई चारा बढ़ाने की शिक्षा प्रदान करायें तथा छुआछूत, पाखण्ड, अंधविश्वास, नशा आदि बुराईयों से दूर रहने के उपाय बतायेंगे जिसमें देश को राष्ट्र भक्त, आचारवान, शिष्ट व सभ्य नागरिक प्राप्त हो सकें। अतः इस राष्ट्र निर्माण के कार्य हेतु अपने बालकों को आर्य वीर दल के शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित कीजिये तथा अपना सात्विक आर्थिक सहयोग भी प्रदान करें। शिविर में 12 व 12 वर्ष से अधिक आयु के छात्र ही भाग ले सकेंगे। आर्य-वीर दल शिविर का उद्घाटन : 16 जून 2024, सांय 5.00 बजे और समापान : 23 जून 2024, प्रात: 9.00 बजे किया जाएगा।
शिविर में क्या लाये ? सफेद सैंडो बनियान, सफेज जूते, सफेद शर्ट या टी शर्ट, मच्छरदानी, तेल, साबुन, मंजन बैडसीट, ओढ़ने की चादर, खाकी निकर, 1 थाली, चम्मच, गिलास कटोरी, पैन-डायरी ओर अन्य आवश्यक सामान साथ लाये। शिविर में क्या न लाये ? मोबाइल, आभूषण, ब्लूटूथ, कीमती सामान, अधिक रूपये
और शिविरार्थियों से मिलने का समय दोपहर 01.00 बजे से 03.00 बजे तक। (केवल परिवारी जन) ही मिल सकते हैं। शिविर का शुल्क 300/-रुपये रहैगा। शिविर में उपस्थित रहेंगे वीरेश भाटी उप संचालक: आर्य वीर दल उ.प्र. महेन्द्र सिंह आर्य प्रधानः आर्य प्रतिनिधि सभा, गौ.ब.न., आचार्य करण सिंह संचालक आर्य वीर दल, रवीन्द्र शर्मा मंत्री आर्य वीर दल,
मूलचन्द शर्मा आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुद्ध नगर, दिवाकर आर्य कोषाध्यक्ष आर्य वीर दल, आर्य सागर खारी कोषाध्यक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा उपस्थित रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ