ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी विद्युत नगर में ‘श्रमिक दिवस’ मनाया गया। इस कार्यक्रम हेतु एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चारों सदन चिनाब, गंगा, रावी तथा सतलुज के विभिन्न विद्यार्थियों ने ‘ऐड मैड’ गतिविधि के माध्यम से मजदूर वर्ग के प्रति हमारे व्यवहार को प्रकट किया। यह गतिविधि कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को श्रमिकों के प्रति सम्मान की भावना तथा उनके स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के प्रति सजग रहने की बात की। चारों सदनों द्वारा प्रस्तुत किए ‘ऐड मैड’ में भी घरेलू सहायक से लेकर समाज का निर्माण करने वाले इंजीनियर, मजदूर वर्ग के अधिकारों एवं समाज में उनके सम्मान की बातों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
0 टिप्पणियाँ