ग्रेटर नोएडा।वृक्ष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विगत 7 वर्षों से स्वयं के खर्चे से अनवरत वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा , प्रदूषण मुक्त एवं ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से धरती के चराचर जीवों को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता द्वारा आज 6 अप्रैल 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय चक सुंदरपुर ज्ञानपुर के परिसर में अनवरत वृक्षारोपण के क्रम में आज 2399 वें दिन अशोक के वृक्ष का वृक्षारोपण प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार राय, शिक्षिका डॉक्टर जया त्रिपाठी, उर्मिला देवी के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर जया त्रिपाठी ने कहा कि हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि मतदान करने से जहां एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है है तो वही दूसरी तरफ नियमित वृक्षारोपण करने से धरती पर जहां चारों ओर हरियाली आती है शुद्ध वायु मिलता है शुद्ध पानी मिलता है। अशोक सर को तो बस वृक्षारोपण का कोई ना कोई बहाना मिलना चाहिए। इनके मुहिम से जुड़कर हम लोगों को जो खुशी होती है वह बंया नहीं किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ