-->

यमुना एक्सप्रेसवे के गलगोटिया यूनिवर्सिटी उतार के टोल टैक्स पर फास्टैग लागू करने के विरोध में महमूदपुर गुजरान गांव में हुई किसान एकता संघ की बैठक ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
दनकौर- वृहस्पतिवार 30 मई को किसान एकता संघ की बैठक दनकौर कोतवाली के महमूदपुर गुजरान गांव में राजबीर सिंह नागर के फार्म हाउस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के गलगोटिया यूनिवर्सिटी कट के टोल टैक्स पर फास्टैग लागू कर दिया गया है जिससे क्षेत्रीय किसानों को टोल टैक्स पर टोल चुकाना पड़ेगा जिसका किसान एकता संघ पुर जोर विरोध करेगा और मांग करता है क्षेत्रीय किसानों को आईडी के आधार पर निशुल्क टोल पर निकल जाए अगर जेपी कंपनी गलगोटिया टोल पर फास्टैग अवैध रूप से किसानों से टोल वसूलेंगी तो किसान एकता संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगी किसी भी तरह से किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें सचिन नागर महमूदपुर व नवीन मावी मिलक को प्रदेश सचिव युवा,विरेन्द्र मावी को मेरठ मंडल उपाध्यक्ष,जयहिंद नागर जिला उपाध्यक्ष ,करतार नागर सदर तहसील सचिव, हिमांशु तायल नगर अध्यक्ष दनकौर मलखे नागर व कृष्ण नागर को जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र पंडित को ग्राम अध्यक्ष महमूदपुर,मोनू नागर को ग्राम अध्यक्ष राजपुर,रन‌नी को ग्राम अध्यक्ष मिलक,बाबु नागर ग्राम उपाध्यक्ष तथा बेगी नागर को ग्राम संरक्षक मनोनीत किया गया इस मौके पर सोरन सिंह प्रधान,देशराज नागर, रमेश कसाना, पंडित प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर,देवेंद्र नागर,सतीश कनारसी,उमेद एडवोकेट,सहदेव चोटी वाला, जयप्रकाश नागर, डॉ अजय शर्मा,ओमवीर समसपुर, नीरज कसाना,अरुण खटाना, अमित नागर, मनीष नागर, हेमराज बीडीसी,दुर्गेश शर्मा,सोनू कसाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ