-->

सेवा समिति ने अपने संस्थापक डी सी बंसल का जन्मदिन पौधारोपण करके समाज को एक बहुमूल्य सन्देश देने ।


दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद 
गाजियाबाद।अत्यन्त गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये पुरुषार्थ सेवा समिति ने अपने संस्थापक डी सी बंसल का जन्मदिन पौधारोपण करके समाज को एक बहुमूल्य सन्देश देने । का कार्य किया गया है , क्योंकि आज जगह जगह हाईराइज बिल्डिंग बन गई हैं जिनमे फ्लैट सिस्टम हो गया है जहां पर हर फ्लैट में पेड लगाना सम्भव नही है , इसलिए अपने जन्मदिन , बच्चों के जन्मदिन , सादी की शालग्रह आदि में कम से कम दो पेड जरूर लगायें , क्योंकि आज जो विज्ञान प्रतिदिन वहदर पर तापमान बताता है और हम सोसाइटियों के ए सी तथा आफिसों के ए सी और वाहनों से निकलने वाली हीट को जोड दें तो कम से कम 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होता है आपने कोरोना के समय देखा होगा कि वाहन आदि का प्रदुषण ना होने से तापमान में गिरावट आ गई थी , इसी तरह महानगर से छोटे शहरों में तापमान कम होता है और गावों में और कम होता है क्योंकि वहां ए सी कम और पेड ज्यादा होते हैं , इसलिए हमारा  यह सन्देश है कि ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये ताकि आगे का भविष्य सुरक्षित हो सके , इस अवसर पर भाग लेने वालों में समिति के कोषाध्यक्ष संजय गर्ग , मीडिया प्रभारी राहुल कंसल , संगठन सचिव छोटे लाल कनोजिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गोयल , वन्दना लखनपाल जी, राजेश गुप्ता महामन्त्री , शामिल रहे , वृक्षारोपण के बाद जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटकर तथा पटका माला पहनाकर पुरुषार्थ सेवा समिति के संस्थापक डी सी बंसल का जन्मदिन मनाया गया ,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ