गाजियाबाद।भारतीय किसान यूनियन अजगर के कार्यकर्ताओं ने किया थाना दौराला पर विरोध प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन अजगर के प्रदेश प्रभारी व जिला अध्यक्ष मेरठ पवन गुर्जर ने कहा कि 3 दिन पहले संगठन के कार्यकर्ता के साथ ताल प्रबंधक व कर्मचारी द्वारा अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी दी गई जिसको लेकर संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता शिवाय टोल पर वार्ता के लिए पहुंचे और कर्मचारियों से वार्ता कर कर्मचारियों के गलती मानने पर विवाद को समाप्त कर दिया उसके बाद टोल प्रबंधक ने फर्जी मुकदमा भारतीय किसान यूनियन अजगर के कार्यकर्ताओं पर लिखवाया इसके विरोध में इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा आज थाना दौराला का घेराव किया फर्जी मुकदमे को खत्म करने और संगठन के कार्य करता के साथ दुर्व्यवहार करने के मुकदमे को दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन थाना दौराला प्रभारी को दिया क्षेत्र अधिकारी दौराला में थाना प्रभारी दौराला के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया अगर जल्द मुकदमा दर्ज नहीं किया तो रणनीति बनाकर जनपद के सभी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और शिवाय टोल पर भी संगठन के लोग अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे ।इस मौके पर जनपद गौतमबुध नगर ,बुलंदशहर ,बागपत ,गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर ,हापुड़ सहित कई जनपदों के जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्नू अधना जी,राहुल यादव ,अतुल प्रधान नोएडा सुभाष प्रजापति समीर खान ,हर्ष जाटव ,अमित भारद्वाज ,सुमित कसाना ,सेंसर दौराला ,सोनू मेवाती ,अकरम मलिक ,बिलाल राजपूत अरुण यादव सौरभ चंदीला ,पिंकल गुर्जर ,अमजद रंगरेज,रमन डूँगरावाली आदि मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ