माल नहीं मेला संस्कृति ही देश को बचाएगा। स्वामी चक्रपाणि महाराज
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा। मई 03/2024 अखिल भारत हिंदू महासभा,संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज बाराही मेला 2024 जिला गौतमबुद्ध नगर में मुख्य अतिथि के रूप में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी अपसंस्कृति और मॉल संस्कृति हमारी देश के सांस्कृतिक विरासत को खत्म करते जा रही है, बच्चे युवा मेला संस्कृत को छोड़कर मॉल संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं जो ठीक नही है,इसलिए मॉल संस्कृति नहीं बल्कि मेला संस्कृत ही देश की रक्षा कर सकती है सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से मेला संस्कृति परिवार समाज को जोड़ने का लोगों के प्रतिभाओं के विकास और पारंपरिक क्षेत्रीय प्रतिभाओं के प्रदर्शन व आत्म चिंतन हेतु हमारे पूर्वजों ने मेल संस्कृत की शुरुआत की थी जहां न सिर्फ स्वदेशी बल्कि आत्म उत्थान हेतु कला एवं संस्कृति के विकास के लिए चिंतन हुआ करते थे लेकिन बड़ी दुख की बात है कि जैसे-जैसे मेला संस्कृति कम होती गई मॉल संस्कृति हावी होती गई, लोगों के दिलों दिमाग पर अंग्रेजीएत हावी होती गई , देश को बचाने के लिए जरूरी है की मेला संस्कृति को सुरक्षित कर उसे और बढ़ाया जाए सभा में लाखों लोगों उपस्थित थे सबको स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने संकल्प दिलवाया कि हम अपने देश की रक्षा अपने संस्कृति की रक्षा अपने पूर्वजों के बनाए परंपरा की रक्षा के लिए सब एक जूट रहेंगे, उन्होंने कहा कि हमें विश्व संस्कृति से नफरत नहीं है क्योंकि हम विश्व को परिवार मानते हैं लेकिन विदेशी संस्कृति के नाम पर देश में अश्लीलता फुहड़ता फैलाकरअपनी स्वदेशी संस्कृत को नष्ट करना युवाओं को बर्बाद करना,हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि हमारी यह पहचान है मेला संस्कृति, स्वामी चक्रपाणि महाराज कहा कि देश के सभी वर्गों का खासतौर पर गुर्जर समाज का देश आजाद करने में बहुत बड़ा योगदान रहा अब अपनी संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी है स्वामी जी ने कमेटी के अध्यक्ष प्रधान धर्मपाल भाटी को आशीर्वाद देते हुए वहां उपस्थित अनिल भाटी , लोक गायक जयवीर, रणवीर चौधरी जी, श्री बालकिशन शर्मा,अमित नागर आदि अन्य सभी बाराही मेला कमेटी 2024 के टीम की उज्जवल भविष्य की मंगल कामना और आशीर्वाद दिया साथ ही एम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सीआरएच ईएनटी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर हरप्रीत सिंह कोचर जो नाक कान गला के बहुत बड़े डॉक्टर है और डॉक्टर रचना गर्ग जो अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन एमआरआई की दिल्ली एम्स की गोल्ड मेडलिस्ट है जिन लोगों ने दिल्ली एम्स में रहते हुए कई प्रधानमंत्रीयो एवं राष्ट्रपतियों तक का इलाज किया है द्वारा अमेरिका जाने की प्रस्ताव को ठुकराकर जिला गौतम बुद्ध नगर की जनता की सेवा के लिए जो कार्य कर रहे हैं कोरोना कल में भी बिना रुके थके इनके द्वारा जो कार्य किए गए उसके लिए स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने उन्हें पूरी कमेटी और गौतम बुद्ध नगर के नागरिकों की तरफ से आभार व्यक्त किया, तथा मेला कमेटी के जिन लोगों ने इस मेला को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक डॉ धनीराम देवघर चौधरी, बृजपाल भाटी, महेंद्र सिंघल चौधरी, टेक चंद्र प्रधान, चौधरी राजू प्रधान, श्री महेंद्र आर्य, सतवीर सिंह ठेकेदार, राजवीर भगत, विजेंद्र सिंह आर्य,शिवदत्त आर्य ,भूदेव शर्मा, भोपाल ठेकेदार, राजपाल खटाना, श्री मंगतू राम, अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी, महासचिव चौधरी ओमवीर सिंह बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल चौधरी, विजेंद्र ठेकेदार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चौधरी जगदीश भाटी एडवोकेट, उपाध्यक्ष सुनील देवधर, चौधरी विनोद कुंडली, अनिल भाटी, मूलचंद आर्य, विनोद भाटी ,पवन जिंदल, चौधरी ज्ञानेंद्र देवघर, योगेश अग्रवाल, सुभाष शर्मा, लीलू भगत, राजवीर शर्मा ,श्री हरिकिशन, व्यवस्थापक चौधरी रवि भाटी ,कानूनी सलाहकार एडवोकेट दीपक भाटी, सतपाल शर्मा जी, स्थापक भीमखारी ,अज्जू भाटी, अनिल कपासिया, रुपेश चौधरी, विनोद पंडित तेल वाले, चौधरी ब्रह्म सिंह नागर ,चौधरी राकेश बंसल, चौधरी धर्मवीर तंवर, महाराज उर्फ पप्पू तोताराम देव शर्मा, राजकुमार नागर ,राजेश ठेकेदार, हरि शर्मा ,सुनील सोनिक , रघुवीर जेसीबी , के . डी.गुर्जर ,विशाल गोयल, गौरव नागर ,राजपाल भड़ाना, अरविंद भाटी, मदन शर्मा, सचिन भाटी, भगत सिंह आर्य आदि सभी की उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया आशीर्वाद दिया एवं सभी को इस ऐतिहासिक बाराही मेला महोत्सव 2024 के सफलता एवं शिव मंदिर सेवा समिति पंजीकृत सूरजपुर की टीम को बधाई आशीर्वाद देते हुए आश्वासन दिया कि आपके साथ मेरा हमेशा सहयोग रहेगा हम सब मिलजुल कर इस देश को पुनः मेला संस्कृत के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाएंगे उक्त जानकारी राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता रजत शर्मा ने दिया
0 टिप्पणियाँ