-->

उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नामांकन में शामिल हुईं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
वाराणसी के लोग अब अपनी मिट्टी के लाल अजय राय का हाथ मजबूत करेंगे: डॉली शर्मा
पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज आदि भी शामिल हुए।
गाजियाबाद/वाराणसी। गाजियाबाद में भाजपा को सियासी सबक सिखाने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा अब वाराणसी पहुंच चुकी हैं। इससे टीम मोदी-शाह सकते में आ गई है, क्योंकि डॉली शर्मा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की करीबी मानी जाती हैं। शुक्रवार को गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुईं और अपने प्रदेश अध्यक्ष का हौसला बढ़ाया। डॉली शर्मा के साथ पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत त्यागी, गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय चौधरी, राष्ट्रीय त्यागी-ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, विशाल वशिष्ठ, विवेक त्यागी, विकास यादव आदि भी वाराणसी गए और अपने प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन के मौके पर मौजूद रहकर उनके हाथ मजबूत किये। 
समझा जाता है कि इसलिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने डॉली शर्मा को विशेष रूप से अपने नामांकन समारोह में पूरी टीम सहित आमंत्रित किया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम ही वह अपनी टीम के साथ दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट पकड़कर वाराणसी पहुंच चुकी थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ