-->

भावनात्मक बुद्धिमत्ता और नेतृत्व प्रभावशीलता' फाॅस्टरिंग इमोश्नल इंटेलिजेंस एंड पाॅसिटीव कनेक्शन्स पर एक कार्यशाला ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल के सी. बी. एस. ई. द्वारा ट्रेंड "पीयर एडूकेटर्स" अविघ्न पाठक, ईश्मनजीत कौर, हसित जाडी व सई वैष्ण़वी ने  कक्षा दस के अपने सहपाठियों के लिए आज विद्यालय में दिनांक 09/05/2024 को "भावनात्मक बुद्धिमत्ता और नेतृत्व प्रभावशीलता' फाॅस्टरिंग इमोश्नल इंटेलिजेंस एंड पाॅसिटीव कनेक्शन्स पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस के माध्यम से उन्होंने पारिवारिक स्नेह ,  पारस्परिक कौशल व भावनाओं की कुशल अभिव्यक्ति जैसे विषयों पर चर्चा की। ये "पीयर एडूकेटर्स" विद्यालय के "हेल्थ एंड वेलनेस क्लब, रिजुवनेट" से भी जुड़े हुए हैं जिसके अंतर्गत ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
सभी  बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मौके पर बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए प्रधानाचार्या  पूनम दुआ  ने भावनाओं के सही संचालन की अहमियत पर बल दिया। कार्यशाला के कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी "पीयर एडूकेटर्स" व शैक्षणिक समन्वयक एवं इस कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती रत्ना सामंता की सराहना करते हुए उन्होंने आगे भी इसी प्रकार गौरवपूर्ण कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ