ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत नियोजित एकल आवासीय भूखण्डों के आवंटियों के भवन मानचित्र BPMS (Building Plan Management System) के माध्यम से स्वीकृति हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया लागू की गयी।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत प्राधिकरण के एकल आवासीय भूखण्डों के आवंटियों को भवन मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को सरलीकृत करने तथा आवंटियों के भवन मानचित्र स्वीकृति हेतु प्राप्त आवेदनों के निष्पादित हेतु त्वरित, पारदर्शी जवाबदेह, कुशल और प्रभावी सुविधा प्रदान करने के उददेश्य से प्राधिकरण द्वारा भवन मानचित्र स्वीकृति हेतु BPMS (Building Plan Management System) तैयार कराकर प्राधिकरण के वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है जिसका शुभारम्भ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक मई -07.2024 को किया गया है।
प्राधिकरण द्वारा अपने सभी आवंटियों के लिए पूर्व में ही Property Management System का डाटा तैयार किया जा चुका है जिसमें सभी आवंटियों को User ID उपलब्ध करायी गयी है। उक्त User ID का उपयोग करते हुये आवंटियों द्वारा प्राधिकरण की वेबसाइट पर BPMS (Building Plan Management System) के लिंक bpms.yamunaexpresswayauthority.com पर लॉगिन कर आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन में आवंटियों द्वारा Architect की सहायता से मानचित्र तैयार कराते हुये व भवन मानचित्र स्वीकृति ऑनलाईन फीस जमा कराकर आवेदन करना होगा। इस प्रकार प्राधिकरण द्वारा आवासीय भूखण्डों हेतु मानचित्र स्वीकृति की ऑफलाईन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। दिनांक मई -08.2024 के पश्चात सभी आवेदन ऑनलाईन ही स्वीकार किये जायेगें। वर्तमान में प्राधिकरण एकल आवासीय भूखण्डों के लिए यह व्यवस्था शुरू की गयी है जिसे प्राधिकरण अन्य सभी सम्पत्तियों / आवंटियों हेतु लागू किया जायेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से आवंटियों को प्राधिकरण में आने की आवश्यकता नहीं होगी एवं आवंटी घर बैठकर आवेदन करा सकते है तथा आवेदन के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा की जा रही कार्यवाही को भी ट्रैक कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ