-->

ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव कराके बचाएंगे गन्ने की फसल।

डी पी सिंह बैंसला ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। गन्ना महाप्रबंधक शिवकुमार त्यागी चीनी मिल भसाना ( मु०नगर) ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव कराके बचाएंगे गन्ने की फसल।
तहसील बुढाना। जनपद मुजफ्फरनगर में भसाना  ( बुढ़ाना )चीनी मिल के गनना महाप्रबंधक शिवकुमार त्यागी , सहायक गन्ना विकास प्रबंधक विकास बालियान ने ग्राम अलीपुर अटेरना में स्वंय मौके पर जाकर ड्रोन विधि सिस्टम द्वारा किसानों के गन्ने की फसल को रोग से बचाने के लिए  ड्रोन सिस्टम उपलब्ध कराया है तथा फसल पर  छिड़काव कराया है । शिव कुमार त्यागी ने बताया कि भसाना चीनी मिल ने  किसानो की आमदनी बढ़ाने के लिए  तथा मिल को स्वस्थ गन्ना प्राप्त हो । इसलिए ड्रोन के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव कराने की व्यवस्था की है । भसाना चीनी मिल व हमारा समस्त स्टाफ  किसान   हितो के सहयोग के  लिये सदैव तत्पर रहता है ।    डॉक्टर विकास बालियान ने बताया की यदि किसान  गनने में रोग की रोकथाम नहीं करेगा  तो गन्ना बीमार हो जाएगा और किसान की आमदनी घट जाएगी चीनी मिल  सब्सिडी पर भी किसानों को पेस्टिसाइड उपलब्ध करा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ