दादरी। पिछली सरकारों में कर्ज से डूबने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का आज खजाना भरने के बावजूद भी 16 साल पुराने वाले अधिग्रहित भूमि 60 मीटर रोड के लिए खोकली प्लानिंग के साथ प्राधिकरण बैसाखी पर ।
जन आंदोलन सामाजिक संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले 16 वर्षों से निकलने वाली 60 मीटर रोड के लिए प्रस्तावित प्रभावित ग्राम सैनी , सुनपुरा सोहनपुर, सादुल्लापुर, भनौता, अच्छेजा, बादलपुर , महावड़, बंबावड़ गांव से 130 मीटर रोड से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर जुड़ने वाला 60 मी रोड का यह एक्सप्रेस हाईवे धरातल पर दम तोड़ता नजर आ रहा है । जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्र की एक बड़ी संस्था जन आंदोलन सामाजिक संगठन ने विगत माह से इसके लिए पुरजोर तरीके से मुहिम चलाई हुई है । और ऐसी चलाई गई मुहीम में जनता का भी साथ पूर्ण सहयोग विश्वास भी धरातल पर बढ़ चढ़कर मिल रहा है ।
मैं व्यक्तिगत रूप से और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह मुहिम बेकार नहीं जाएगी इसके लिए क्षेत्र का एक बड़ा वर्ग सार्वजनिक समाज आपके इस सहयोग में तन,मन, धन से साथ है ।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को अपने द्वारा लंबे समय से वर्षों से पेंडिंग चल रहे 60 मी रोड को 130 मीटर से स्टंट पेरिफेरल एक्सप्रेस में से जोड़कर ग्रेटर नोएडा का अधूरा क्षेत्र दादरी विकसित क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा और इस विकास की कड़ी को जोड़ने के लिए प्राधिकरण पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध संकल्पित और समयबद्ध तरीके से नियमांनुसार अंजाम देने के लिए बाध्य होना चाहिए ।
राकेश नागर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष दादरी बार एसोसिएशन (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता) राजस्व ग्राम कूडीखेड़ा वाले तहसील ददरी ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर।
0 टिप्पणियाँ