ग्रेटर नोएडा: करप्शन फ्री इण्डिया ने जन आंदोलन का किया समर्थन। करप्शन फ्री इंडिया सामाजिक संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा से मुलाकात कर यह मांग की है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 130 मीटर रोड सैनी सुनपरा से वाया बादलपुर ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे ग्राम कल्दा तक सड़क संपर्क मार्ग निर्माण जो सन 2008 से भूमि अधिग्रहण पूरा हो जाने के बावजूद भी 16 वर्षों से अधूरा ही छूटा हुआ है, इसका निर्माण कार्य जन सुविधा और दादरी व इसके आसपास के सभी गावों के विकास हेतु जल्द ही पूरा करने के लिए सीईओ के नाम ओएसडी हिमांशु वर्मा को पत्र दिया
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण दादरी और इसके आसपास के अनेकों गावों के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। इस सड़क मार्ग के पूर्ण ना हो पाने के कारण क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए दिन प्रतिदिन इसके आसपास के महानगरों नोएडा और गाज़ियाबाद तक पहुंच बहुत ही कठिन और दयनीय स्थिति मे है।
आलोक नागर ने कहा कि जब तक ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन को जीटी रोड साइड के गांव से जोड़ने के लिए सही यातायात मार्ग नहीं होगा तब तक नए ग्रेटर नोएडा के विकास कि कल्पना संभव नहीं है यही मांग है कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन 130 मीटर रोड सैनी सुनपरा से - वाया बादलपुर- ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे ग्राम कल्दा तक सड़क संपर्क मार्ग निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है ताकि सादुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग पर भी रोजमर्रा लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके और दादरी व इसके आसपास के सभी गांवों का तेजी से विकास संभव हो सकें।
इस दौरान-संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय मास्टर दिनेश नागर जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान राकेश नागर श्रीराम नागर टीटू भाटी गौरव भाटी मास्टर विकल भाटी राकेश नागर नीरज भाटी कुलबीर भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ